हल्द्वानी नगर निगम में सफाई कर्मचारियों द्वारा पांचवें दिन भी हड़ताल, शहर में जगह-जगह लगा कूड़े का अंबार
हल्द्वानी में सफाई कर्मचारियों के द्वारा जिस प्रकार से हड़ताल की जा रही है इसको देखते हुए साफ नजर आ रहा है कि सफाई कर्मचारी एक बार अपनी मांगों को पूरा करने के लिए संघर्ष करने के लिए तैयार है बता दें कि शहर में गत दिवस पूर्व अपनी 11 सूत्रीय मांगों को लेकर सफाई कर्मचारी हड़ताल के चलते सड़क पर उतर गए वही देवभूमि उत्तराखंड सफाई कर्मचारी संघ से जुड़े सफाई कर्मियों ने विरोध करने करने के लिए ह्यूमन चेन बनाकर नैनीताल रोड पर प्रदर्शन किया पर साथ ही उनके द्वारा सरकार को चेताया गया कि यदि हमारी मांगों को जल्द पूरा नहीं किया गया तो उग्र आंदोलन के लिए बाध्य होंगे वहीं सफाई कर्मचारी संघ के द्वारा पांचवें दिन भी लगातार नगर निगम में धरना प्रदर्शन चल रहा है और उनके द्वारा आरोप लगाया गया है कि उनके द्वारा बीती 19 जुलाई से आंदोलन कर रहे हैं लेकिन सरकार के द्वारा उनकी एक भी बात सुनी नहीं गई है और सफाई कर्मचारियों को यहां पर उत्पीड़न जारी है सफाई कर्मचारियों का प्रदर्शन को देखते हुए भी कांग्रेस ने सरकार के ऊपर आरोप लगाया है जहां पर कांग्रेस ने साफ कह दिया है कि हल्द्वानी शहर में शहरी विकास मंत्री के होते हुए भी सफाई कर्मचारियों की मांगों पर ध्यान नहीं दिया जा रहा है।
ताजा खबरों के लिए हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़े
Join our whatsapp group for latest news
और सरकार मंत्री और मेयर इतने अहंकारी हो गए हैं कि अब वह सफाई कर्मचारियों से बात करने के लिए भी इनके पास आने का समय नहीं है वहीं कांग्रेस ने कहा कि सरकार को कर्मचारियों की मांगों को जल्दी पूरा करना चाहिए नहीं तो कांग्रेस भी सड़क पर उतरकर प्रदर्शन करेगीसूत्रों के हवाले से खबर मिली है कि हल्द्वानी नगर निगम में मेयर और आयुक्त अपने ऑफिस में आई नहीं रहे हैं और शहरी विकास मंत्री के हल्द्वानी में रहते हुए भी सफाई कर्मचारियों की सुध नहीं ली जा रही है। सिटी मजिस्ट्रेट का कहना है कि जल्द ही शहर में सफाई से जुड़ी समस्याओं का रास्ता निकाला जाएगा।
हल्द्वानी के विभिन्न इलाकों में सड़कों पर कूड़ा
सफाई कर्मचारियों के द्वारा हड़ताल पर बैठ जाने के बाद हल्द्वानी के विभिन्न इलाकों में कूड़ा सड़कों पर फैला हुआ है जिसकी वजह से गंदगी का माहौल बन गया है और काफी हद तक इस वजह से बीमारियों का खतरा भी बढ़ गया है बता दें कि हल्द्वानी के कई इलाके हैं जहां पर कूड़ा कूड़ेदान से ज्यादा बाहर नीचे सड़क पर पड़ा मिल रहा है यहां तो सफाई कर्मचारियों की मांगों को अनदेखा कर कर इसका उलट प्रभाव सामने आ रहा है बता दें कि बात करें हम हल्द्वानी के विभिन्न इलाकों की तो सबसे पहले बात करते हैं नगर निगम के पीछे वाली रोड बरसाती रोड की ।तो वहां पर नगर निगम के द्वारा कूड़ा दान तो रख दिया गया है लेकिन कूड़ेदान से ज्यादा सड़क पर ज्यादा नजर आ रहा है।
और बात करें बद्रीपुरा की तो यहां पर देवी मंदिर के थोड़ा सा पहले कूड़ेदन नगर निगम द्वारा रखा गया है वहां पर भी कूड़ेदान में कूड़ा होने से ज्यादा सड़क पर नजर आ रहा है अब सोचने वाली बात है कि कि जब इन 2 जगहों का यह हाल है तो हल्द्वानी के बाकी जगह पर क्या हाल होगा। इसे साफ नजर आ रहा है कि सफाई व्यवस्था चरमरा चुकी है अब देखने वाली है बात है कि नगर निगम में सफाई कर्मचारियों के द्वारा किए जा रही हड़ताल कितने और लंबे समय तक चलेगी।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 सच की तोप व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें