बाघ के डर से इस जिले के इन इलाकों के स्कूलों व आंगनबाड़ी केंद्रों में 2 दिन की छुट्टी घोषित

Ad
Ad
ख़बर शेयर करें

:उत्तराखंड के पहाड़ी क्षेत्रों में में बाघ की दहशत कोई नही बात नही है बाघ कब किसको निवाला बना दे कुछ पता नही है। लेकिन बाघ की दहशत से अवकाश घोषित होना शायद ये पहली बार सुना होगा। आपको बता दें कि कुछ समय पहले कोटद्वार में  बाघ के हमले में सेवानिवृत्त शिक्षक की मौत हो गयी थी। जिसके बाद ग्रामीणों में दहशत का माहौल बना हुआ है। वहीं मामले को मध्य नजर रखते हुए जिला प्रशासन द्वारा दो दिन का अवकाश घोषित किया गया है। दरअसल सेवानिवृत्त शिक्षक को जब से बाघ ने अपना निवाला बनाया है तभी से ग्रामीणों में दहशत का माहौल बना हुआ है।

बता दें कि इस घटना से लोगो मे पैदा हुए भय को देखते हुए और बच्चों की सुरक्षा की दृष्टि से स्कूलों और आंगनबाड़ी केंद्रों की दो दिन की छुट्टी घोषित कर दी गई है। बताया जा रहा कि शिक्षक से पहले भी यहां खेत में काम कर रहे हैं ग्रामीण को बाघों ने अपना निवाला बनाया था,जिसके बाद लोग घरों तक से निकलने में डरने लगे है।


एसडीएम लैन्सडोन के पत्र संख्या-175 / आ०ए०-2023 दिनांक 14 अप्रैल 2023 एवं तहसीलदार रिखणीखाल के पत्र संख्या मैमो / 20 का०-आपदा/2022-23 दिनांक 16 अप्रैल 2023 में लिखा है कि शाम दिनांक 13.04.2023 को समय 5:00 बजे ग्राम डल्ला, पटटी पैनो-4 तहसील रिखणीखाल अन्तर्गत में बाघ द्वार हमला किये जाने से एक व्यक्ति की