भाजपा के शपथ ग्रहण समारोह में किसानों का गुस्सा फूटा,लगाए मुर्दाबाद के नारे
जिस प्रकार से लखीमपुर खीरी में किसानों के साथ बर्बरता हुई थी उसको लेकर प्रदेश के सभी किसान काफी आक्रोशित हैं वहीं जहां भाजपा के नामी गृह राज्य मंत्री के बेटे का नाम आने की वजह से भाजपा की छवि धूमिल सी हुई है वही रुद्रपुर लागे से भाजपा का एक मामला सामने और आ रहा है जहां मंडी समिति रुद्रपुर के नवनिर्वाचित अध्यक्ष केके दास के शपथ ग्रहण समारोह में किसानों ने जमकर प्रदर्शन किया। उन्होंने मंडी समिति गेट पर लगी केके दास की फ्लेक्सी को तेल डालने के बाद फाड़ डाला और मुर्दाबाद के नारे लगाए।भारतीय किसान यूनियन (चढूनी) जिलाध्यक्ष साहब सिंह का कहना था कि अभी लखीमपुर में वाहनों तले कुचले गए किसानों की अंतिम अरदास भी नहीं हुई है और भाजपा के लोग जश्न मनाने में लगे हैं।
उन्होंने इस पर अफसोस जताते हुए कहा कि जो लोग उन्हें कांग्रेस और आप का एजेंट बताते हैं, वे यह समझ लें कि अगर तीनों काले कानून इन दोनों सरकारों के कार्यकाल में भी न हटे तो उनका भी विरोध किया जाएगा।बंगाली समुदाय से जुड़े पुराने भाजपाई केके दास ने मंडी समिति रुद्रपुर के अध्यक्ष पद की शपथ ली।इस दौरान उन्होंने कहा कि किसानों की समस्याओं को दूर करना उनकी प्राथमिकता होगी। जिलाध्यक्ष शिव अरोरा ने कहा कि केके दास को मंडी समिति का अध्यक्ष बनाकर भाजपा ने फिर साबित कर दिया है कि भाजपा में कार्यकर्ताओं का पूरा सम्मान है। इस दौरान शहर विधायक राजकुमार ठुकराल, मेयर रामपाल सिंह, नगर अध्यक्ष राकेश सिंह, वन निगम के अध्यक्ष सुरेश परिहार, पूर्व जिलाध्यक्ष उत्तम दत्ता, विकास शर्मा, तरुण दत्ता आदि मौजूद रहे।उन्होंने भाजपा सरकार को जनविरोधी करार दिया। इस दौरान मंडी में घुसते वक्त विधायक राजकुमार ठुकराल, जिला अध्यक्ष भाजपा शिव अरोरा, मेयर रामपाल सिंह समेत कई भाजपा नेताओं को काले झंडे दिखाए गए और विरोध में नारे भी लगाए गए।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 सच की तोप व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें