बेहतरीन मौका!, 50,000 से भी कम में मिलेगा iPhone 16, कब शुरू होगी सेल -flipkart big billion days sale

Ad Ad Ad Ad
ख़बर शेयर करें
iphone 16 flipkart big billion days sale

iPhone 16 flipkart big billion days sale: अगर आप नया आईफोन खरीदने की सोच रहे हैं तो आपके लिए खुशखबरी है। फ्लिपकार्ट की बिग बिलियन डेज सेल शुरू होने जा रही है। इसमें आईफोन 16 जबरदस्त छूट के साथ उपलब्ध होगा। कंपनी ने पहले ही हिंट दिया था कि इस बार आईफोन 16 लाइनअप पर बड़ा डिस्काउंट मिलेगा। अब ये कन्फर्म हो गया है कि इसे 50,000 रुपए से भी कम में खरीदा जा सकेगा।

flipkart big billion days sale में सस्ता मिलेगा iPhone 16

23 सितंबर से फ्लिपकार्ट की बिग बिलियन डेज सेल शुरू होने जा रही है। इस ल में 50,000 से भी कम में iPhone 16 मिलेगा। पिछले साल 2024 में लॉन्च हुए आईफोन 16 में 6.1 इंच का OLED डिस्प्ले दिया गया है। जो 60Hz रिफ्रेश रेट, 1600 निट्स पीक ब्राइटनेस और सेरामिक शील्ड प्रोटेक्शन सपोर्ट करता है।

इसमें दमदार A18 प्रोसेसर और 8GB रैम दी गई है। जो ऐपल इंटेलिजेंस फीचर्स को बिना लैग के हैंडल कर लेती है। कैमरे की बात करें तो फोन में 48MP + 12MP का डुअल रियर कैमरा सेटअप और 12MP का फ्रंट कैमरा मौजूद है।

सेल के दौरान iphone 16 में ऑफर और छूट

सेल के दौरान आईफोन 16 की कीमत घटकर 51,999 रुपये रह जाएगी। हालांकि अभी फ्लिपकार्ट पर इस पर “Notify Me” का टैग दिख रहा है। यानी इसे ऑफर प्राइस पर सिर्फ सेल के दौरान ही खरीदा जा सकेगा।

अधिक छूट के लिए करें ये

इसके अलावा फ्लिपकार्ट एक्सिस बैंक कार्ड से पेमेंट करने पर 10% इंस्टैंट डिस्काउंट (3,653 रुपये तक) और फ्लिपकार्ट SBI कार्ड से 2,600 रुपये तक की अतिरिक्त छूट भी मिलेगी। इस तरह आईफोन 16 की कीमत 50 हजार से भी कम हो जाएगी। साथ ही ग्राहक चाहें तो एक्सचेंज बोनस का फायदा भी ले सकते हैं।