अजब गजब – वन एवं पुलिस जबरदस्त खींचतान बच्चे को निगनले के शक मे मगरमच्छ का करना एक्सरे

ख़बर शेयर करें

खटीमा इसकेटी डॉटकॉम

Ad
Ad

खटीमा का वह क्षेत्र जो यूपी से लगता है मे नदी पार करते समय एक बालक मवेशियों को चराने के लिए जंगल में था और अपने मवेसियों के साथ नदी पार कर रहा था इसी बीच वह नदी से गायब हो गया कुछ देर बाद ग्रामीण वहां जुटे उन्होंने मगरमच्छ देखना लोगों को लगा कि मगरमच्छ ने ही बालक के निगल लिया .इसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची उन्होंने वन विभाग से मगरमच्छको पकड़ने को कहा.

पुष्कर सिंह धामी के गृह क्षेत्र की है खटीमा में जानवरों के साथ नदी पार कर रहे बच्चे के लापता होने की खबर के बाद परिजनों और ग्रामीणों में दहशत का माहौल पैदा हो गया बच्चे की गायब होने की खबर पर पूरे गांव का जमघट लग गया हर कोई यह अंदेशा लगा रहा था कि मगरमच्छ बच्चे को नदी में खींच ले गया है जिसके बाद पुलिस और वन विभाग के द्वारा नदी में दिख रहे एक मगरमच्छ को पकड़कर अस्पताल ले जाकर एक्स-रे करवाना पड़ा

उधम सिंह नगर जनपद सीमांत कोतवाली क्षेत्र खटीमा यूपी बॉर्डर से लगे सुनपहर गांव में बहने वाली देवहा नदी से भैस पार कराते समय 13 वर्षीय वीर सिंह को मगरमच्छ ने पानी मे खींचा। मासूम बच्चे को मगरमच्छ द्वारा पानी में खींच कर मारने की सूचना पर ग्रामीणों द्वारा हंगामा होने लगा जिसकी सूचना पर पुलिस और वन विभाग की टीम घटनास्थल पर पहुंची। काफी ढूंढने के बाद बच्चे का कोई पता नहीं लगा। ग्रामीणों ने वन विभाग की मदद से नदी में दिख रहे.

मगरमच्छ को पकड़ा। मगरमच्छ को वन विभाग और पुलिस की टीम खटीमा सरकारी अस्पताल में लाई। मगरमच्छ द्वारा 13 वर्षीय वीर सिंह को खाने की आशंका के चलते वन विभाग की और पुलिस की टीम के द्वारा मगरमच्छ का सरकारी अस्पताल में एक्सरे कराया गया। सरकारी अस्पताल में मगरमच्छ के एक्स-रे में पेट में कुछ नहीं मिलने के बाद वन विभाग की टीम द्वारा मगरमच्छ को इलाज के लिए रुद्रपुर ले जाया गया वही बच्चे का अभी तक कुछ पता नहीं लग पाया है ग्रामीणों के द्वारा हर जगह तलाश कर ली गई है

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने पीड़ित के परिजनों से फोन पर वार्ता कर उन्हें हर संभव सहायता देने का भरोसा दिलाया है।