रोजमर्रा के सामानों का सेल्समैन की आड़ पर कर रहा था शराब की अवैध तस्करी,पुलिस ने पकड़ा

ख़बर शेयर करें



जनपद नैनीताल स्तर पर शराब की अवैध तस्करी करने वालों के विरुद्ध कार्यवाही हेतु श्री पंकज भट्ट, एसएसपी नैनीताल द्वारा जनपद के अधीनस्थ पुलिस अधिकारी गणों को निर्देशित किया गया है। और इसी क्रम में डॉ. जगदीश चंद्र, एसपी क्राइम/यातायात नैनीताल के दिशा-निर्देशन एवं श्री नितिन लोहनी, क्षेत्राधिकारी भवाली के कुशल पर्यवेक्षण में थानाध्यक्ष बेतालघाट श्री मनोज नयाल के नेतृत्व में थाना बेतालघाट पुलिस बल द्वारा आज दिनांक 09.04.23 को बेतालघाट थाना क्षेत्र अंतर्गत अमेल पुल बेतालघाट मे वाहन चैकिंग के दौरान मुखबिर खास से सूचना प्राप्त हुई कि एक व्यक्ति रामनगर से बेतालघाट को वाहन से रोजमर्रा/grocery का सामान लाने की आड़ में शराब की अवैध तस्करी कर रहा है।


सूचना पर बेतालघाट पुलिस द्वारा तात्कालिक रूप से चेकिंग अभियान को और सघन रूप से चलाया गया, जिस दौरान रामनगर की ओर से बेतालघाट को आ रही ओमनी वैन संख्या UK04V6115 को संदिग्ध प्रतीत होने पर गहनता से चेकिंग की गई तो उक्त ओमनी वैन में ग्रॉसरी/जनरल स्टोर के सामान के साथ छुपा कर रखी गई 04 पेटी कुल 192 पव्वे अवैध देशी शराब गुलाब मार्का भी बरामद हुई।
जिस आधार पर शराब तस्करी के सम्मिलित ओमनी वैन चालक राहुल अग्रवाल, पुत्र संदीप अग्रवाल, निवासी पैंठपडाव थाना रामनगर जिला नैनीताल को मौके से ही गिरफ्तार किया गया है जिस आधार पर थाना बेतालघाट में उपरोक्त शराब तस्कर के विरुद्ध Fir no.05/23, धारा 60/72 आबकारी अधिनियम के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया है।
पुलिस टीम में
उ0नि0 गौरव जोशी
कानि0 दीपक सामंत
चालक जगदीश पपोला

              
Ad Ad
Ad

Leave a Reply

Your email address will not be published.