प्रदेश में आज भी मौसम खराब रहने के आसार, अपडेट देखकर ही निकले घर से बाहर

ख़बर शेयर करें

प्रदेशभर में आज भी मौसम खराब बना रहेगा। मौसम विभाग ने शुक्रवार को प्रदेशभर के लिए भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी कर संवेदनशील इलाकों में आवाजाही न करने की अपील की है।

Ad
Ad

मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट
मौसम विभाग के निदेशक विक्रम सिंह के अनुसार आज भी प्रदेश के कई जनपदों में भारी बारिश के आसार हैं। देहरादून, पौड़ी, टिहरी, नैनीताल, चंपावत, ऊधमसिंह नगर, बागेश्वर और पिथौरागढ़ में आज तीव्र बौछारों के एक से दो दौर हो सकते हैं। जबकि अन्य जिलों में हल्की बूंदाबांदी के आसार हैं।

22 अगस्त के बाद बदलेगा मौसम का मिजाज
मौसम विभाग के निदेशक विक्रम सिंह की ओर से जारी किए पूर्वानुमान के अनुसार शनिवार और रविवार को कई जनपदों में मौसम साफ बना रहेगा। जबकि 22 अगस्त के बाद प्रदेश के अधिकांश जनपदों में फिर भारी बारिश की संभावना है।