24 घंटे बाद भी रूद्रपुर में जारी है आयकर विभाग की छापेमारी, विरोध में उतरे व्यापारी

ख़बर शेयर करें



रूद्रपुर में 24 घंटे बाद भी आयकर विभाग की छापेमारी जारी है। आयकर विभाग की चार टीमें चार जगहों पर छापेमारी की कार्रवाई कर रही है। अब आयकर विभाग की छापेमारी के विरोध में व्यापारी सड़क पर उतर गए हैं। व्यापारियों के साथ ही कांग्रेस और भाजपा के नेता भी विरोध में शामिल हैं।

Ad
Ad


24 घंटे बाद भी जारी है आयकर विभाग की छापेमारी
गुरूवार को रूद्रपुर में आयकर विभाग की टीम ने फर्नीचर और प्लाईवुड कारोबारियों के घर पर और प्रतिष्ठानों पर छापेमारी की थी। आयकर विभाग की टीम की कार्रवाई 24 घंटे बाद भी जारी है। अभी भी टीम की कार्रवाई जारी है। बता दें कि टीम ने कारोबारियों के चार प्रतिष्ठानों पर छापेमारी की है।

विरोध में उतरे व्यापारी
आयकर विभाग की छापेमारी के विरोध में अब व्यापारी उतर गए हैं। व्यापारी सड़कों पर उतर कर विरोध कर रहे हैं। व्यापारियों ने एक बजे तक बाजार बंद बुलाया है। इस बंद में प्रांतीय उद्योग व्यापार मंडल, देवभूमि व्यापार मंडल के साथ ही कांग्रेस और भाजपा के नेता भी शामिल हैं।

घंटों तक की टीम ने की पूछताछ
मिली जानकारी के मुताबिक आयकर विभाग की टीम ने पिता-पुत्र और तीन लकड़ी कारोबारियों के प्रतिष्ठान, कार्यालय और घरों पर आयकर विभाग ने छापेमारी की है। बताया जा रहा है कि एक कारोबारी और उसका परिवार घर में नहीं मिला। बाकी तीन जगहों पर आयकर विभाग की टीमों ने कारोबारी व उनके परिजनों से घंटों तक पूछताछ की।