देहरादून में पुलिस और बदमाश के बीच मुठभेड़, आरोपी के पैर में लगी गोली
देहरादून के प्रेमनगर टी स्टेट में बीती देर रात चेकिंग के दौरान पुलिस और बदमाश के बीच मुठभेड़ हो गई. जिसमें बदमाश के पैर में गोली लगी है. घटना की सूचना मिलते ही एसएसपी देहरादून और एसपी सिटी मौके पर पहुंचे. बदमाश अंतर्राज्यीय वाहन चोर गिरोह का सदस्य बताया जा रहा है.
देहरादून में पुलिस और बदमाश के बीच मुठभेड़
मंगलवार रात चेकिंग के दौरान प्रेमनगर टी स्टेट में पुलिस और बदमाश के बीच मुठभेड़ हो गई. जिसमें बदमाश के पैर में गोली लग गई. घायल बदमाश को इलाज के लिए प्राथमिक चिकित्सालय प्रेमनगर लाया गया. जहां चिकित्सकों ने उसे दून अस्पताल रेफर कर दिया. बदमाश के पास से पुलिस ने 315 बोर का देसी तमंचा बरामद किया है. सूचना पर एसएसपी अजय सिंह घटनास्थल पर पहुंचे और निरीक्षण कर पुलिस टीम से जानकारी ली.
बड़ी वारदात को अंजाम देने की फिराक में थे आरोपी
आरोपी की पहचान अनुभव त्रिपाठी (23) पुत्र सुदेश त्रिपाठी निवासी उत्तर प्रदेश के रूप में हुई है. बदमाश की घरपकड़ के लिए जिले की सभी सीमाओं को सील किया गया था. आरोपी एक अंतर्राज्यीय वाहन चोर गिरोह का सदस्य हैं. जो पूर्व में भी लखनऊ में जेल जा चुका है. पूछताछ में जानकारी मिली कि गिरोह के अन्य लोग भी किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने के लिए देहरादून आने वाले थे
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 सच की तोप व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें