#delhiदिल्ली जाने वाली ट्रेन की चपेट में आया हाथी, वन विभाग में मचा हड़कंप

Ad
Ad
ख़बर शेयर करें

कोटद्वार से दिल्ली के आनंद विहार टर्मिनल स्टेशन तक जाने वाली ट्रेन की चपेट में आने से हाथी की मौत हो गई। घटना के बाद से वन विभाग की टीम में हड़कंप मचा हुआ है।

.
कोटद्वार से दिल्ली जाने वाली ट्रेन की चपेट में आया हाथी
घटना सुबह तड़के 3:50 की बताई जा रही है। जानकारी के मुताबिक कोटद्वार पहुंची नई एक्सप्रेस ट्रेन नजीबाबाद जा रही थी। इसी बीच नजीबाबाद वानप्रभा के कौड़िया रेंज में एक हाथी की चपेट में आने से मौत हो गई। घटनास्थल पर बिजली की लाइन भी क्षतिग्रस्त हुई है।

शनिवार को दिखाई थी ट्रेन को हरी झंडी

.
प्रदेश में ट्रेन से कटकर हाथियों की मौत का आंकड़ा लगातार बढ़ रहा है। पूर्व में भी हरिद्वार-लक्सर रेलवे ट्रैक पर सीतापुर फाटक के पास एक हाथी की उपासना एक्सप्रेस ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गई थी। बता दें नई एक्सप्रेस ट्रेन को शनिवार को ही सीएम धामी ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया था।