#elephant -यहाँ हाथियों के झुंड केके बाजार में घुसने से मचा हड़कंप(वीडियो)

Ad
Ad
ख़बर शेयर करें

हaridwar bhel skt. com

जंगल में हाथियों की अराजक होने की खबरें तो मिलती थी लेकिन यहां पर तो हाथी बीचों-बीच शहर में आ गए जहां पर लोगों को दिक्कत हो सकती थी कई लोगों ने इस मौके पर अफरातफरी में भाग कर अपनी जान बचाई तो क्यों ने इस दौरान वीडियो भी बनाएं।

जानकारी के मुताबिक उत्तराखंड में हाथियों का आतंक लगातार जारी है हाथियों का झुंड का वीडियो हरिद्वार भेल क्षेत्र के सामने आया है जहां अचानक हाथियों का झुंड आता देख लोगों में अफरा-तफरी मच गई। खुद को बचाने के लिए लोग इधर से उधर भागते रहे। इस बीच कई लोग वीडियो भी बनाने भी लगे।


वन विभाग की टीम ने हाथियों की घेराबंदी कर जंगल की ओर खदेड़ा। इस दौरान वन विभाग की टीम की ओर से रास्तों को बंद कर दिया गया। वाहनों की आवाजाही भी कुछ देर के लिए रोक दी गई। रेंजर दिनेश प्रसाद ने बताया कि हाथियों को जंगल की ओर खदेड़ा गया।हाथियों के झुंड के आबादी क्षेत्र में पँहुच जाने से हड़कंप मच गया। थोड़ी देर में ही इन्हें देखने के लिए लोगो की भीड़ इक्कठा होने लगी। उसी दौरान ये गजराज भी बिदक गए।


लोगो के शोर मचाने पर ये मुख्य मार्ग पर तेजी से भागने लगे। इस दौरान मार्ग पर खड़े वाहनों में भी इन्होंने तोड़फोड़ की। वन्ही जंगली गजराजों के आबादी में पंहुचने से वन महकमे में भी हड़कम्प मच गया।
हरिद्वार वन प्रभाग द्वारा मौके पर कई टीमें भेजी गई है। जिसके बाद वन प्रभाग और पुलिस कर्मियों की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद इन गजराजों को जंगल में खदेड़ा।