आबादी क्षेत्र में हाथी की दस्तक, ग्रामीणों में मचा हड़कंप

ख़बर शेयर करें



आबादी क्षेत्र में हाथी की दस्तक, ग्रामीणों में मचा हड़कंप
हरिद्वार के आबादी क्षेत्र में हाथी की दस्तक से हड़कंप मच गया। हाथी को देखते ही लोगों में अफरा-तफरी मच गई। जिसके बाद ग्रामीणों ने इसकी सूचना वन विभाग को दी।

Ad
Ad


घटना बुधवार सुबह की है। देहात क्षेत्र में जंगल से सटे इलाकों के बाद हाथी शहर में भी दस्तक देने लगे हैं। सुबह तड़के एक टस्कर हाथी रास्ता भटक कर ज्वालापुर क्षेत्र में कोतवाली रोड से होते हुए आर्य नगर चौक की तरफ निकल पड़ा। हाथी को देख लोगों में अफरा-तफरी मच गई।

ग्रामीणों में मचा हड़कंप
हाथी को देखते ही लोग इधर-उधर भागने लगे। ग्रामीणों ने इसकी सूचना वन विभाग को दी। वन विभाग ने मौके पर पहुंचकर हाथी को जंगल की ओर खदेड़ा। हाथी के शहर में आने से लोगों में दहशत का माहौल बना हुआ है। बता दें ऐसा पहली बार हुआ है जब टस्कर हाथी जंगल से भटककर शहर की तरफ आया है।