Uttarakhand Election : पांच साल में बढ़ गई अजय टम्टा की संपत्ति, हो गई चार गुना

Ad
Ad
ख़बर शेयर करें



लोकसभा चुनावों को लेकर भारतीय जनता पार्टी ने कमर कस ली है। अल्मोड़ा लोकसभा सीट से प्रत्याशी अजय टम्टा ने नामांकन भी भर लिया है। इसी बीच उनके शपथ पत्र से पता चला है कि बीते पांच सालों में उनकी संपत्ति दो गुना से ज्यादा बढ़ गई है।

संपत्ति में चार गुना तो अचल संपत्ति दो गुना से ज्यादा बढ़ गई है। ये खुलासा उनके शपथ पत्र से हुआ है। साल 2019 में प्रस्तुत किए गए शपथ पत्र के मुताबिक उनके पास 6,49,744 रुपए की चल संपत्ति थी। जो पांच साल में चार गुना बढ़कर 26,58,611 हो गई। पांच सालों में उनकी अचल संपत्ति में भी करीब 50 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है।

बता दें कि साल 2019 में अजय टम्टा के पास 6,49,744 और 37,31,375 रुपए कीमत की अचल संपत्ति थी। इस बार के लोकसभा चुनाव में उनकी चल संपत्ति 26,58,611 रुपए है। जबकि अचल संपत्ति दो गुना से ज्यादा बढ़कर 75,40,000 रुपए हो गई है।

2009 में करना पड़ा था हार का सामना
बता दें कि राज्य गठन के बाद अल्मोड़ा संसदीय सीट साल 2009 में पहली बार आरक्षित हुई। जिसके बाद कांग्रेस ने प्रदीप टम्टा को तो भाजपा ने अजय टम्टा को उम्मीदवार बनाकर मैदान में उतारा और दोनों के बीच कड़ा मुकाबला हुआ। जिसमें कांग्रेस के प्रदीप टम्टा ने बीजेपी के अजय टम्टा को मात दी।

लगातार दो बार जीतकर बने सांसद
इसके बाद फिर से दोनों एक बार फिर साल 2014 में मैदान में उतरे। इस बार भाजपा प्रत्याशी अजय टम्टा ने कांग्रेस प्रत्याशी प्रदीप टम्टा को हरा दिया। इसके बाद अजय टम्टा ने पीछे मुड़कर नहीं देखा और साल 2019 में एक बार फिर मैदान में उतरे। अजय टम्टा ने लगातार दूसरी बार 2019 में भी जीत दर्ज की।

अजय टम्टा की संपत्ति का ब्योरा
नकदी – 10,50,000 रुपए
वाहन – मारुती स्विफ्ट डिजायर और टोयोटा फार्चुनर
जेवरात – सात तोला सोना और 20 ग्राम चांदी
पत्नी की संपत्ति – सोना 10 तोला और 50 ग्राम चांदी
कुल चल संपत्ति की कीमत – 26,58,611 रुपए जिसमें से पत्नी के नाम-10,51,877 रूपए और पुत्री के नाम 11,31,173 रुपए हैं।
कुल अचल संपत्ति – 75,40000 रुपए
बैंक लोन – 19,09,642 रुपए