Uttarakhand By-Election : उपचुनावों की तारीखों का हुआ ऐलान, इस दिन बद्रीनाथ और मंगलौर सीट पर होगी वोटिंग


उत्तराखंड की दो सीटों बद्रीनाथ और मंगलौर सीट पर उपचुनाव होने थे। उपचुनावों की तारीखों का ऐलान हो गया है। बद्रीनाथ और मंगलौर सीट पर एक ही दिन वोटिंग होगी।
दो सीटों पर उपचुनावों की तारीखों का हुआ ऐलान
बद्रीनाथ विधायक राजेंद्र भंडारी के इस्तीफो देने के कारण बद्रीनाथ की सीट खाली हो गई थी। जबकि मंगलौर विधायक सरबत करीम अंसारी के निधन के बाद ये सीट खाली हो गई थी। दोनों सीटों पर उपचुनावों की तारीखों की घोषणा हो गई है। दोनों सीटों पर 10 जुलाई को उपचुनाव होगा।
15 जुलाई को आएंगे उपचुनाव के नतीजे
आपको बता दें कि बद्रीनाथ और मंगलौर विधानसभा सीट पर उपचुनाव होना है। जिसके लिए 14 जून को नोटिफिकेशन जारी होगा। नामांकन की आख़िरी तारीख़ 21 जून है। 26 जून तक उम्मीदवार नाम वापस ले सकते हैं। 10 जुलाई को दोनों सीटों पर मतदान होगा। 13 जुलाई को दोनों सीटों पर मतगणना होगी और 15 जुलाई को उपचुनाव के नतीजे आएंगे।


TAGGED

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 सच की तोप व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें