Uttarakhand Election 2024 : कांग्रेस के महिला उम्मीदवारों को टिकट न देने पर भाजपा ने साधा निशाना, कहा…

Ad
Ad
ख़बर शेयर करें




लोकसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस के दो उम्मीदवारों को लेकर जहां सस्पेंस बरकरार है तो वहीं भाजपा कांग्रेस पर महिला उम्मीदवारों को टिकट न दिए जाने और महिला उम्मीदवारों के नाम पर चर्चा तक न होने पर अब सवाल उठा रही है।


लोकसभा चुनाव को लेकर उत्तराखंड में पहले चरण में 19 अप्रैल को मतदान होना है और 19 अप्रैल को होने वाले मतदान को लेकर भारतीय जनता पार्टी के द्वारा जहां पांचो सीटों पर उम्मीदवारों के नाम के ऐलान के साथ नामांकन की तिथि भी कर दी गई है। वहीं कांग्रेस की दो उम्मीदवारों को लेकर सस्पेंस बरकरार है। पार्टी के द्वारा तीन लोकसभा सीट,टिहरी, पौड़ी और अल्मोड़ा पर जहां उम्मीदवार घोषित कर दिए गए हैं। तो वहीं हरिद्वार और नैनीताल सीट पर संस्पेंस बरकरार है।

कांग्रेस महिलाओं के सम्मान का करती है दिखावा
तीनों सीटों पर जहां पुरुष उम्मीदवारों को कांग्रेस ने मैदान में उतारा है तो वहीं दो और सीटों पर महिला उम्मीदवारों के नाम तक की चर्चा नहीं है। जबकि भाजपा के द्वारा माला राजलक्ष्मी शाह के रूप में एक महिला उम्मीदवार को मैदान में 5 सीटों में से उतारा गया है।

भारतीय जनता पार्टी का कहना है कि कांग्रेस महिलाओं के सम्मान की बात मात्र दिखावे के लिए करती है प्रियंका गांधी लड़की हूं लड़ सकती हूं का नारा तो देती है लेकिन महिलाओं को उम्मीदवार नहीं बना सकते हैं, और उत्तराखंड में भी कुछ इसी तरह देखने को मिल रहा है।

2019 में भी कांग्रेस से नहीं थी कोई महिला उम्मीदवार
2019 के लोकसभा चुनाव में भी कांग्रेस के द्वारा उत्तराखंड में कोई भी महिला उम्मीदवार मैदान में नहीं उतारा गया था।जबकि भाजपा लगातार माला राजलक्ष्मी शाह को महिला कोटे के तहत मैदान में उतार रही है। उत्तराखंड में महिला वोटर राजनीतिक दलों के लिए खासे अहम हो जाते हैं, क्योंकि पुरुषों की तुलना में महिलाएं उत्तराखंड में लगातार ज्यादा वोट करती हुई नजर आ रही हैं।

भाजपा के द्वारा जहां एक महिला उम्मीदवार मैदान में उतारा गया है तो कांग्रेस ने अब तक किसी महिला उम्मीदवार को मैदान में नहीं उतारा गया है। अब देखना ये होगा कि कांग्रेस के द्वारा जिन दो नाम का ऐलान होना है क्या उसमें कोई महिला उम्मीदवार पार्टी मैदान में उतरती है या नहीं।