Election 2024 : लालकुआं विधानसभा में हुई कई EVM मशीनें खराब, मतदाता हुए परेशान

Ad
Ad
ख़बर शेयर करें



उत्तराखंड की पांचों सीटों के लिए सुबह सात बजे से ही मतदान शुरू हो गया है। मतदान केंद्रों के बाहर अपने मत का प्रयोग करने के लिए मतदाता सुबह से ही पोलिंग बूथ पर पहुंचने लगे हैं। वहीं लालकुआं विधानसभा में से कई EVM मशीनें खराब होने की खबर सामने आ रही हैं।

लालकुआं विधानसभा में हुई कई EVM मशीनें खराब
नैनीताल जिले के लालकुआं विधानसभा से ईवीएम मशीनें खराब होने की खबर सामने आ रही है। अलग-अलग बूथों में आधा दर्जन से ज्यादा ईवीएम मशीनें खराब बताई जा रही है। जिससे लोग परेशान हो गए हैं। सहायक निर्वाचन अधिकारी परितोष वर्मा ने मशीनें ख़राब होने का संज्ञान लिया। जिसके बाद खराब ईवीएम मशीनों को बदलने के बाद दोबारा मतदान शुरू कराया गया।

83 लाख से ज्यादा मतदाता करेंगे 55 प्रत्याशियों का भाग्य तय
वहीं देहरादून में पूर्व मुख्यमंत्री और हरिद्वार से भाजपा उम्मीदवार त्रिवेंद्र सिंह रावत सुबह ही अपने परिवार के साथ मतदान करने के लिए डिफेंस कॉलोनी स्थित मतदान केंद्र पहुंच गए हैं। त्रिवेंद्र रावत टिहरी लोकसभा सीट के पोलिंग बूथ पर मतदान करेंगे। बता दें आज प्रदेश के 83 लाख से ज्यादा मतदाता 55 प्रत्याशियों का भाग्य तय करेंगे