#education #Department #RTI इस नामी स्कूल को भेजा शिक्षा विभाग ने मान्यता रद करने का नोटिस, RTI के तहत प्रवेश न देने का आरोप
शिक्षा विभाग ने देहरादून में स्थित सन वैली स्कूल को मान्यता रद करने का नोटिस दिया है। जानकारी के अनुसार स्कूल प्रबंधन पर आरटीआई के तहत बच्चों को प्रवेश न देने का आरोप है। मामला संज्ञान में तब आया जब बच्चों के परिजनों ने बाल आयोग में इसकी शिकायत की।
RTI के तहत प्रवेश न देने का आरोप
बता दें नेहरू कॉलोनी स्थित सन वैली स्कूल को शिक्षा का अधिकार (राइट टू एजुकेशन) अधिकार के तहत एडमीशन के लिए सीट आवंटित की गई थी। जिसके तहत 25 बच्चों को एलकेजी में प्रवेश दिया जाना था। बावजूद इसके स्कूल प्रबंधन की ओर से अल्पसंख्यक संस्थान होने का हवाला देते हुए प्रवेश नहीं दिया गया।
बाल आयोग ने किया तलब
मामला जब बाल अधिकार संरक्षण आयोग तक पंहुचा तो आयोग ने शिक्षा विभाग ओर स्कूल प्रबंधन को तलब किया। मामले की जांच की गई तो स्कूल प्रबंधन अल्पसंख्यक का प्रमाण पत्र दाखिल नहीं कर पाया। इस पर शिक्षा विभाग ने कड़ा रुख अपनाते हुए स्कूल को आरटीई के तहत बच्चों को प्रवेश देने के निर्देश दिए।
शिक्षा विभाग ने भेजा मान्यता रद करने का नोटिस
शिक्षा विभाग के निर्देश के बाद भी स्कूल प्रबंधन ने विभाग के आदेश को दरकिनार कर बच्चों को प्रवेश देने के लिए मना कर दिया। जिस पर कार्रवाई करते हुए शिक्षा विभाग ने स्कूल को मान्यता रद करने का नोटिस भेजा है।
जानकारी के अनुसार मुख्य शिक्षा अधिकारी प्रदीप कुमार ने बताया कि बच्चों का प्रवेश अन्य स्कूलों में कराया गया है। स्कूल की मान्यता रद करने को लेकर एक माह का नोटिस भेजा गया है। अल्पसंख्यक संस्थान होने का प्रमाण पत्र दाखिल न करने पर स्कूल की मान्यता रद करने की संस्तुति भेजी जाएगी।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 सच की तोप व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें