ED Raid : IFS अधिकारी सुशांत पटनायक के घर मिला भारी मात्रा में कैश, बड़ी मुश्किलें

Ad
Ad
ख़बर शेयर करें




सुशांत पटनायक के आवास पर ED की रेड
देहरादून में बीते बुधवार को ईडी ने पूर्व कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत, आईएफएस अधिकारी सुशांत पटनायक और पूर्व आईएफएस अधिकारी किशनचंद के आवास पर छापेमारी की थी। जिसके बाद से हड़कंप मचा हुआ है। बता दें हाल ही में सुशांत पटनायक युवती से छेड़छाड़ के मामले में चर्चाओं में आए थे।


सूत्रों के मुताबिक कॉर्बेट टाइगर रिजर्व में अवैध निर्माण और पेड़ कटान के मामले में भी डीजी फॉरेस्ट की जांच में सुशांत पटनायक का नाम सामने आया है। जिसके बाद बुधवार को ईडी की टीम सुशांत पटनायक के माउंट क्रेस्ट कॉलोनी किशनपुर स्थित बंगले पर पहुंची थी। काफी देर के प्रयास के बाद बंगला खुला। अंदर पहुंची टीम ने सुशांत पटनायक को उठाया और छानबीन शुरू की।

बड़ सकती है पटनायक की मुश्किलें
बता दें सुशांत पटनायक उत्तराखंड में ताकतवर अधिकारी के रूप में जाने जाते हैं। सुशांत पटनायक के घर में छापेमारी के दौरान भारी मात्रा में कैश बरामद किया गया था। जिसके लिए ईडी की टीम ने आईएफएस अधिकारी सुशांत पटनायक के घर पर नोट गिनने की मशीन भी मंगवाई थी। माना जा रहा है ईडी के चुंगल में पटनायक अब बुरा फंस सकते हैं।

महिलाकर्मी ने लगाए थे छेड़छाड़ के आरोप
हाल ही में विभाग की महिला कर्मचारी ने आईएफएस अधिकारी सुशांत पटनायक पर छेड़छाड़ का आरोप लगया था। पूरा मामला सामने आने के बाद शासन ने सुशांत पटनायक को पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड से हटा दिया था और उन्हें वन विभाग में प्रमुख वन संरक्षक हाफ के कार्यालय में अटैच किया गया था।