मानसून की पहली बारिश से ही हरिद्वार में बरपा कहर, खतरे के निशान में पहुंची गंगा

Ad
Ad
ख़बर शेयर करें


उत्तराखंड में मानसून ने दस्तक दे दी है। लगातार हो रही भारी बारिश से जन जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। वहीं बात करे हरिद्वार की तो वहां पर भी बारिश से गंगा नदी चेतावनी निशान के करीब पहुंच गई।


जानकारी देते हुए बता दें चेतावनी निशान 293 मीटर है। रविवार को दोपहर एक बजे तक गंगा का जलस्तर सबसे अधिक 292.20 मीटर रहा। हालांकि शाम होते होते गंगा का जलस्तर सामान्य 291.20 मीटर पहुंच गया।

जानकारी के अनुसार हरिद्वार जिला आपातकालीन परिचालन केंद्र के अनुसार मानसून के पहले दिन ही हरिद्वार में सुबह आठ बजे तक साल की रिकार्ड 155 एमएम बारिश दर्ज की गई। वहीं लक्सर में 55 एमएम, रोशनाबाद में 112 एमएम, रुड़की में 50 एमएम और भगवानपुर में 42 एमएम बारिश दर्ज की गई।

कैबिनेट मंत्री ने दिए अलर्ट पर रहने के निर्देश
कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने रविवार सुबह गंगा का निरिक्षण किया। बढ़ते जलस्तर को देखते हुए मंत्री ने अधिकारियों को अलर्ट पर रहने के निर्देश दिए। उन्होंने मौके से ही एसडीएम सौरभ असवाल को फोन कर सभी अधिकारियों को 24 घंटे फोन ऑन रखने के निर्देश दिए।