विभागीय लापरवाही के चलते अराजक तत्वों का अड्डा बना लोनिवि गेस्ट हाउस

ख़बर शेयर करें

हलद्वानी skt. com

Ad

हल्द्वानी शहर के बीच एक मात्र लोनिवि गेस्ट हाउस विभाग की विभाग के चलते अराजक तत्वों का अड्डा बन चुका है जब से अधिकारियों और नेताओं में यहां रुकना बंद किया है तब से इसकी देखभाल भी तरीके से नहीं हो पाती है यहां हमेशा पूर्व में छात्र पदाधिकारी रहे और अब कई विभागों में ठेकेदार बन चुके लोगों का ही कब्जा देखा जा रहा है ।

इसके अलावा पूरा गेस्ट हाउस चौकीदारों के भरोसे छोड़ गया है वही बगल में अधिशासी अभियंता का कार्यालय होने के साथ ही यहां पर कुमाऊं के मुख्य अभियंता का निवास भी है लेकिन कभी अधिकारी यहां पर झांकने का भी प्रयास नहीं करते हैं ।

इस गेस्ट हाउस का रखरखाव भी कई सालों से नहीं हुआ है यहां पर नेता प्रतिपक्ष के अलावा कई अन्य नेताओं का स्टाफ यहां पर रहता है वह डबल स्टोरी बिल्डिंग में निम्न स्थल में रहते हैं जबकि पुराना गेस्ट हाउस जर्जर हालत में पड़ा है सफाई नहीं होने तथा रंगाई पुताई की कमी की वजह से पूरी तरह से जर्जर हालत में है जिसकी वजह से यहां पर तथा कथित नेता शाम होते ही मस्ती में डूबे हुए दिखाई देते हैं ।

पूर्व के 10 साल पहले यह काफी सुसज्जित रहता था तथा यहां पर कई नेता रात्रि विश्राम के लिए रुकते थे जिससे यहां पर व्यवस्थाएं अच्छी होती थी हालांकि लापरवाही तो यहां हमेशा ही रही है एक बार पूर्व मुख्यमंत्री भगत सिंह कोशियारी के यहां पर यहां प्रवास के दौरान उनके निजी सचिव फ्रिज र से पानी निकला तो बिना देखे पी लिया।पानी पीने उसकी जान की आफत बन गया क्योंकि वह एसिड था लेकिन फ्रिज में एसिड कैसे पहुँचाकी समझ में नहीं आया बरहाल इसकी जांच हुई लेकिन जांच सामने नहीं आई।

ऐसे कई मामले यहां पर हुए हैं लेकिन विभाग के लापरवाही से यहां पर हमेशा अराजक तत्वों का अड्डा आ रहा है अधिकारी इस और झांकने का प्रयास भी नहीं करते हैं जिससे यह अराजक तत्वों का अड्डा बना हुआ ।

प्रशासन को इसको अपने हाथों में लेकर इसका रखरखाव करना चाहिए तथा पूर्व में लागू के तहत यह नगर मजिस्ट्रेट के अधीन रहना चाहिए तथा उनकी परमिशन के बाद ही किसी को यहां पर कक्षा आवंटित होने चाहिए और समय-समय पर प्रशासन यहां पर औचक निरीक्षण भी करें

हल्द्वानी के हार्ट प्लेस पर स्थित यह भव्य गेस्ट हाउस लापरवाही के चलते बुरे दिन देख रहा है जिसकी वजह से यहां पर अराजक का बनी हुई है शुक्र है कि यहां पर सांसद महोदय अल्प विश्राम के लिए यहां पहुंचे लेकिन जो उन्होंने देखा उसे वह दंग रह गए इसके बाद अब क्या कार्रवाई होती है प्रशासन क्या करता है यह देखने वाली बात है

वही हालत स्टेडियम के समीप सिंचाई विभाग के गेस्ट हाउस के भी हैं जहां पर कई नेताओं का स्टाफ रहता है लेकिन वह गेस्ट हाउस आमजन के लिए उपलब्ध नहीं रहता है जिससे वहां पर आवागमन कम रहता है और इसकी भी देखभाल तक नही हो पाती है इसे भी संरक्षित कर बाहर से आने वाले लोगों को दिया जाय उनसे विभाग एक तरफ के तहत किराया भी ले। तांकि इसकी मेंटेनेंस हो सके।