युवाओं को बेरोजगार मत बनाओ सुप्रीम कोर्ट से याचिका वापस लो: ललित जोशी

Ad
Ad
ख़बर शेयर करें

हल्द्वानी एसकेटी डॉट कॉम

विभिन्न विभागों में कार्यरत संविदा एवं उपनल कर्मचारियों को स्थाई नौकरी देने के हाई कोर्ट के निर्णय के खिलाफ राज्य सरकार द्वारा सुप्रीम कोर्ट में विशेष याचिका को वापसलेने की माँग को लेकर कांग्रेस नेता एवम पीसीसी ललित जोशी के नेतृत्व में युवाओं ने सिटी मजिस्ट्रेट को ज्ञापन सौपा।

मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन में युवाओं ने 2 मॉन्गे मुख्य रूप से कही हैं। जिसमे उपनल एवम संविदा मैं कार्यरत कर्मियों को उत्तराखंड सरकार केकी नियमावली के तहत 12 साल मे नियमित किया जाएगा। इसके लिए हाई कोर्ट ने एक आदेश दिया था। लेकिन युवाओं को हाई कोर्ट के निर्देशों के तहत स्थाई नॉकरी देने के बजाय राज्य सरकार सुप्रीम कोर्ट मे एक विशेष याचिका ले कर गई।

सरकार से मांग करते हैं कि सुप्रीम कोर्ट से शीघ्र उक्त विशेष याचिका वापस ली जाय। जिससे बेरोजगार हो रहे लोगो को स्थायी रोजगार मिल सके। सिटी मजिस्ट्रेट ऋचा सिंह ने कहा कि वह ज्ञापन को सरकार तक पंहुचा देंगी।इसमौके उपनल एवं संविदा में विभिन्न विभागों में कार्यरत कर्मचारियों के अलावा कांग्रेस नेता उवैस राजा, लीला कांडपाल, युवक कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता जिलाध्यक्ष यवक कांग्रेस गजेंद्र गोनिया,राहुल सोनकर,बच्चन डांगी समेत कई लोग मौजूद रहे।