Video-‘मत मारो पिरेम लाला पिचकारी’…, नरेंद्र सिंह नेगी का होली गीत सोशल मीडिया में छाया, प्रेमचंद अग्रवाल पर यूं किया है कटाक्ष

समूचा उत्तराखंड जहां एक ओर होली के रंगों में सराबोर है तो वहीं दूसरी ओर होली के बहाने तीखे शब्दों के रंग भी इस बार होली में देखने को मिले हैं। उत्तराखंड के लोक गायक और गढ़ रत्न नरेंद्र सिंह नेगी का गीत इन दिनों खासा सुना और देखा जा रहा है। नरेंद्र सिंह नेगी ने ये गीत कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल के लिए लिखा है। नेगी दा का ये गीत सोशल मीडिया में खासा पॉपुलर हो रहा है।
video link- https://youtu.be/fAAFi5-paR4?si=GVtC_jCk7Np3JCu-
मत मारो पिरेम लाला पिचकारी…
दरअसल शुक्रवार को होली के मौके पर नरेंद्र सिंह नेगी ने हारमोनियम और ढोलक की थाप पर ऐसी धुन छेड़ी कि वो पूरे सूबे में चर्चा का विषय बन गई। नेगी दा ने होली पर जो गीत गाया उसका मुखड़ा कुछ ऐसा था – ‘मत मारो मोहन पिचकारी’…लेकिन इसी गीत के एक अंतरा ऐसा था जिसे लेकर अब चर्चाएं हो रही हैं। नेगी दा इस गीत का एक अंतरा कुछ इस तरह से गाते हैं – ‘मत मारो पिरेम लाला पिचकारी, तोरी पिचकारी में भरी गारी, मत मारो पिरेम लाला पिचकारी’….अब नेगी दा के इस गीत के बाद प्रेमचंद अग्रवाल को लेकर चर्चाएं फिर एक बार शुरू हो गईं हैं।
होली के बहाने किया कटाक्ष
दरअसल नेगी ने अपने होली गीत के बहाने प्रेमचंद अग्रवाल के बयान से जुड़े हालिया प्रकरण पर निशाना साध दिया है। नेगी दा ने बड़ी खूबसूरती से गीतों के जरिए अपनी बात कह दी।
पहले भी गा चुके हैं ऐसे गीत
नरेंद्र सिंह नेगी पहले भी अपने ऐसे गीतों के जरिए राजनीतिज्ञों पर कटाक्ष कर चुके हैं। यहां तक कि राज्य के मुख्यमंत्री नारायण दत्त तिवारी की भी अपने गीतों के जरिए आलोचना कर चुके हैं।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 सच की तोप व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें