डीएम ने मानसून के दौरान निर्बाध आवाजाही के लिए दिए ये निर्देश
हल्द्वानी एसकेटी डॉटकॉम
जिलाधिकारी ने मानसून के दौरान निर्बाध आवाजाही के लिए तैयारी करने के निर्देश दे दिए हैं. कल्याण स्लाइड और डेंजर जोन को चिन्हित कर वहां पर मशीनरी तैनात करने की भी निर्देश दिए गए.
हल्द्वानी में प्री मानसून के साथ ही प्रशासन मानसून की तैयारियों में जुट गया है। जिलाधिकारी वंदना सिंह ने सभी लैंडस्लाइड जोन और संवेदनशील स्थानों पर जेसीबी और पोकलैंड पहुंचाने के निर्देश दिए हैं, इसके अलावा मानसून की तैयारियों को लेकर अधिकारियों को 24 घण्टे अलर्ट पर रहने को कहा है।
जिलाधिकारी वंदना सिंह ने बताया कि जिला प्रशासन द्वारा बाढ़ चौकियां स्थापित किए जाने से लेकर सभी डेंजर पॉइंट और भूस्खलन वाले स्थानों को चिन्हित कर सरकारी मशीनरी को समय पर पहुंचा दिया गया हैं साथ ही जिन इलाकों से संपर्क टूटता है वहां खाद्यान्न और रसद सामग्री भी समय पर पहुंचाने के निर्देश दे दिए गए हैं।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 सच की तोप व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें