आंधी से हुए नुकसान का डीएम गर्ब्याल ने लिया जायजा,त्वरित सहायता देने के ऐसे दिए निर्देश
रामनगर नैनीताल एसकेटी डॉट कॉम
जिलाध धीरज सिंह गर्बियाल ने नैनीताल जिले के रामनगर विकासखंड के छोई,ई बैल पड़ाव समेत कई क्षेत्रों का स्थलीय निरीक्षण किया इस दौरान काश्तकारों ने अपने खेतों में नगदी फसल के नुकसान के बारे में विस्तार से बताया जिलाधिकारी ने एसडीम रामनगर समेत उद्यान विभाग को किसानों के खेतों में पेड़ों के उखड़ने के अलावा लीची तथा अन्य नगदी फसल के नुकसान की पूरी रिपोर्ट पेश करने के बाद किसानों को तुरंत सहायता उपलब्ध कराने के निर्देश दिए।
उन्होंने कहा कि जनता की दिक्कतों को देखते हुए वह हर महीने हर 15 दिन में रामनगर में स्थानीय निवासियों की समस्याओं के निराकरण के लिए यहां प्रवास करेंगे। अतिक्रमण के मामले में उन्होंने कहा कि नैनीताल हल्द्वानी के बाद अब रामनगर में भी इस पर अभियान चलाया जाएगा उन्होंने कहा कि रामनगर की सबसे पुरानी मार्केट नंदा लाइन का स्थानी शैली में विकास किया जाएगा। उद्यान विभाग को किसानों के नुकसान का आंकलन कर तुरंत ही उन्हें मुआवजा देने का निर्देश देते हुए कहा कि इसमें देरी नहीं होनी चाहिए
उन्होंने क्षेत्र के श्यामपुर छोरी नरीपुर पदमपुर भागीरथपुर खुशालपुर बक्शा, हरिपुर तिवारी लच्छि श्यामपुर समेत समेत कई गांव का निरीक्षण किया इस मौके पर एसडीएम गौरव चटवाल तहसीलदार उद्यान विभाग प्रभारी अर्जुन परवाल प्रधान बब्बू चौधरी समेत कई लोग मौजूद रहे
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 सच की तोप व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें