‘स्मार्ट CEO’ का ‘डर्टी टाउन’, प्री मानसून की बारिश में ही पलटन बाजार हुआ नाले में तब्दील

Ad
Ad
ख़बर शेयर करें

राजधानी देहरादून को स्मार्ट सिटी बनाने की कवायद तेजी से चल रही है। लेकिन प्री मानसून की बारिश में ही पलटन बाजार नाले में तब्दील हो गया। दुकानदारों की दुकानों में भरे पानी का नजारा किसी नाले से कम नहीं लग रहा। जिसके बाद दुकानदारों को खुद ही पानी को बाहर निकालने के लिए आगे आना पड़ा। ये हालात तब हैं जब इस पलटन बाजार का कायाकल्प करने का दावा स्मार्ट सिटी के CEO करते रहें हैं।


सोशल मीडिया पर देहरादून के पलटन बाजार के जो वीडियो सामने आए हैं वो हैरान करने वाले हैं। इस वीडियो में दिख रहा है कि पलटन बाजार की दुकानों में नाली का गंदा पानी घुस गया। दुकानदारों ने कड़ी मशक्कत से पानी निकाला और दुकान साफ की।

स्थानीय व्यापारियों की माने तो ये हालात इसलिए हुए क्योंकि पलटन बाजार की नालियों को बनाने में लापरवाही की गई है। यही नहीं इन नालियों की सफाई भी नहीं हो रही है और यही वजह है कि पहली ही बारिश में नालियां जाम हो गईं और गंदा पानी दुकानों में घुस गया।

कछुए की चाल से चल रहा स्मार्ट सिटी का काम
पिछले छह सालों से राजधानी देहरादून को स्मार्ट सिटी बनाने की कवायद चल रही है। जो कछुए की चाल से शुरू हुई और अब तक पूरी नही हुई। स्मार्ट सिटी बनाने के चलते देहरादून की आम जनता को मुसीबतों का सामना अलग करना पड़ रहा है।

30 जून तक दी गई ठेकेदारों को डेडलाइन
जनता की इस परेशानी को देखते हुए जिला प्रशासन द्वारा एक बैठक आयोजित की गई थी। बैठक में स्मार्ट सिटी के कार्यो की समीक्षा की गई। समीक्षा के दौरान कार्यदायी संस्था को 30 जून तक डेडलाइन दी गयी थी कि अगर 30 जून तक काम पूरा नही हुआ तो रोजाना डेढ़ लाख रुपए की पेनल्टी लगाई जाएगी।

देहरादून में स्मार्ट सिटी का काम मानसून से पहले खत्म नहीं हुआ तो बारिश के दौरान देहरादून के हालात और खस्ता हो जाएंगे। हालांकि पूर्व में स्मार्ट सिटी के तहत चल रहे कार्यो को पूरा करने के लिए 15 जून अंतिम तारीख दी गयी थी। लेकिन 15 जून बीते हुए भी समय हो चुका है। लेकिन अभी तक काम अधर में ही लटका हुआ है। स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट को अब 30 जून तक पूरा करने के निर्देश दिए हैं। देखने वाली बात होगी कि ये 30 जून तक स्मार्ट सिटी का काम पूरा होता है या ये व्यादा भी हवाहवाई ही साबित होगा ।