Women Individual Archery के क्वार्टर फाइनल मे Dipika Kumari को मिली हार, अंतिम-16 में भजन का भी खत्म हुआ सफर
पेरिस ओलंपिक (Paris Olympics 2024) में भारत की तीरंदाज दीपिका कुमारी(Dipika Kumari) और भजन कौर (Bhajan Kaur) मेडल की रेस से बाहर हो गईं। महिला व्यक्तिगत तीरंदाजी(Women Individual Archery) में आज शनिवार को दोनों ही तीरंदाज मैदान में उतरी थीं। जहां दीपिका ने टॉप-16 में जर्मनी की मिशल क्रोपेन को हराकर क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई थी। जिसके बाद वो टॉप-8 में हार गई। तो वहीं प्री क्वार्टर फाइनल में भजन कौर को इंडोनेशिया की चोरुनिसा डियांडा से हार मिली।
Paris Olympics 2024 में Women Individual Archery में दीपिका की बात करे तो टॉप-8 में उनके पास बढ़त थी। लेकिन उसके बावजूद उन्हें हार का स्वाद चखना पड़ा। बता दें कि अंतिम-आठ में पहला सेट दीपिका ने 28-26 से जीता। जिसके बाद कोरिया की सू योन ने 28-25 से दूसरा सेट जीती। जिसके बाद 29-28 से तीसरा सेट दीपिका ने जीता। तो वहीं सू योन ने चौथे सेट में वाापसी की। उन्होंने 29-27 से ये चौथा सेट जीता। अतिंम सेट भी कोरिया की प्लेयर ने 29-27 से अपने नाम किया। ऐसे में क्वार्टर फाइनल में दीपिका का सफर खत्म हो गया।
अंतिम-16 में Bhajan Kaur को मिली हार
भारतीय तीरंदाज भजन कौर की बात करें तो प्री क्वार्टर मुकाबले में उन्हें इंडोनेशिया की डियांडा से हार का सामना करना पड़ा। ऐसे में पहला सेट डियांडा ने 29-28 के स्कोर से जीत लिया। दूसरा सेट भजन ने 27-25 से अपने नाम किया। तीसरा सेट डियांरा ने 29-26 से जीत लिया। चौथा सेट 28-28 के स्कोर पर रहा। ऐसे में पांचवा सेट निर्णायक सेट बना। जिसमें स्कोर 27-27 में टाई हो गया। ऐसे मे रिजल्ट शूटऑफ के जरिए हुआ। ऐसे में शूटऑफ में जहां भजन ने आठ तो वहीं डियांरा ने नौ स्कोर किया। ऐसे में भारत की तीरंदाज पिछड़ गईं। ऐसे में भजन का सफर समाप्त हो गया।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 सच की तोप व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें