धामी ने कैबिनेट के अपने सहयोगियों को बाटा जिलों का प्रभार इन 3 को मिले बड़े जिले

Ad
Ad
ख़बर शेयर करें

देहरादून एसकेटी डॉट कॉम

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने जिलों में जिला योजना की समीक्षा एवं बजट अनुश्रवण की जिम्मेदारी मंत्रियों को देते हुए बंटवारा कर दिया है

अब प्रभारी मंत्री इन जिलों में आकर जिला योजना समेत अन्य कार्यों की मानिटरिंग कर सकेंगे.

राजस्व के हिसाब से 3 बड़े मैदानी जिलों हरिद्वार देहरादून और उधम सिंह नगर का प्रभार क्रमशः सतपाल महाराज सुबोध उनियाल और गणेश जोशी को दिया गया हैl बाकी के पांच मंत्रियों को दो-दो पहाड़ी जिलों की जिम्मेदारी सौंपी हैलिए

धन सिंह रावत को अल्मोड़ा और चमोली जिले की जिम्मेदारी दी हैl रेखा आर्य को नैनीताल तथा चंपावत की जिम्मेदारी सौंपी है l प्रेमचंद्र अग्रवाल को उत्तरकाशी और टिहरी तथा चंदन राम दास को पिथौरागढ़ और पौड़ी की जिम्मेदारी दी है l सौरव बहुगुणा को बागेश्वर और रुद्रप्रयाग की जिम्मेदारी सौंपी है