अवैध अतिक्रमण के खिलाफ धामी सरकार सख्त, 700 लोगों को नोटिस भेजने की तैयारी

ख़बर शेयर करें




अवैध अतिक्रमण के खिलाफ धामी सरकार अभियान चलाए हुए हैं। इसी क्रम में प्रशासन की ओर से 700 लोगों को नोटिस भेजा गया है। बता दें हल्द्वानी में गौलापार के बागजाला क्षेत्र में वन विभाग जल्द ही 100 हेक्टेयर जमीन पर अतिक्रमण के खिलाफ जेसीबी चलाने जा रहा है।

Ad
Ad


अतिक्रमण के खिलाफ अब वन विभाग एक बार फिर बड़ी कार्रवाई करने जा रहा है। गौलापार के बागजाला क्षेत्र में वन विभाग जल्द ही 100 हेक्टेयर जमीन पर अतिक्रमण के खिलाफ जेसीबी चलाने जा रहा है, जिसके लिए वन विभाग 700 लोगों को नोटिस जारी करने जा रहा है। वन विभाग की जमीन पर जो भी कच्चे पक्के निर्माण किए गए हैं। विभाग अब उन्हें तोड़ने की तैयारी में है।

अवैध अतिक्रमण के खिलाफ धामी सरकार सख्त
डीएफओ हिमांशु बागरी ने जानकारी देते हुए बताया कि अतिक्रमण हटाने के लिए चिन्हीकरण की कार्रवाई की जा रही है। जिसके बाद सभी को नोटिस जारी किए जाएंगे। बागजाला क्षेत्र में वन विभाग की 100 हेक्टेयर जमीन पर अतिक्रमण किया गया है। जिसे जल्द ही खाली कराया जाएगा और जो भी उसमें निर्माण किए गए हैं सभी को तोड़ा जाएगा।