नैनीताल: बेतालघाट चुनाव में गोलीबारी मामले में सख्ती! CO पर विभागीय कार्रवाई, थानाध्यक्ष सस्पेंड…




देहरादून- बीते 14 अगस्त को नैनीताल जिले के बेतालघाट ब्लॉक में ब्लॉक प्रमुख एवं उप प्रमुख के चुनाव के दौरान हुई गोलीबारी की घटना ने बड़ा राजनीतिक और प्रशासनिक विवाद खड़ा कर दिया है।
जिसके बाद इस घटना का संज्ञान लेते हुए राज्य निर्वाचन आयोग ने सख्त रुख अपनाया है। आयोग की रिपोर्ट के आधार पर भवाली के पुलिस क्षेत्राधिकारी प्रमोद शाह के विरुद्ध विभागीय कार्रवाई की संस्तुति शासन को भेजी गई है। वहीं बेतालघाट थानाध्यक्ष अनीश अहमद को तत्काल प्रभाव से निलंबित (सस्पेंड) कर विभागीय जांच का आदेश दिया गया है।

हालांकि पुलिस ने फायरिंग मामले में छह आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
बतातें चले कि बीती 14 अगस्त को ब्लॉक प्रमुख व उप प्रमुख के चुनाव के दौरान कुछ विवाद के बाद फायरिंग हुई थी, जिससे चुनाव प्रक्रिया की पारदर्शिता पर सवाल खड़े हुए। घटना में एक ग्रामीण भी घायल हो गया था।
घटना के बाद से विपक्षी दलों ने प्रशासन पर पक्षपात और लापरवाही का आरोप लगाया था। इस पूरे घटनाक्रम पर कड़ी कार्रवाई की मांग उठ रही थी। निर्वाचन आयोग की इस सख्ती से साफ है कि चुनाव प्रक्रिया में गड़बड़ी या हिंसा को किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 सच की तोप व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें