कुमाऊ के मिनी कश्मीर कहे जाने वाले इस जिले में एक दिवसीय भ्रमण पर आ गए रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह
उत्तराखंड विधानसभा चुनाव नजदीक आने के साथ ही सभी राजनीतिक दल के दिग्गज नेता उत्तराखंड के दौरे पर अपने राजनीतिक पार्टी को मजबूती देने के लिए आ रहे हैं इसी क्रम में जहां पर 21 नवंबर को आम आदमी पार्टी के संयोजक एवं दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल उत्तराखंड के हरिद्वार जिले में आ रहे हैं वही उनसे 1 दिन पहले यानी कि 20 नवंबर को भारत के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह उत्तराखंड के एक दिवसीय दौरे पर भारत के मिनी कश्मीर कहे जाने वाले पिथौरागढ़ में आ रहे हैं और रक्षा मंत्री 20 नवंबर को एक दिवसीय भ्रमण पर पिथौरागढ़ आएंगे। रक्षा मंत्री मूनाकोट के झौलखेत मैदान में होने वाले सैनिक सम्मान कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे।
डीएम ने रक्षा मंत्री के भ्रमण को लेकर अधिकारियों के बैठक कर उन्हें आवश्यक दिशा निर्देश दिए। 20 नवंबर को रक्षा मंत्री बरेली एअरफोर्स स्टेशन से एमआई-17 हेलीकॉप्टर से यहां पहुंचेंगे।इसके बाद विकासखंड मूनाकोट के झौलखेत मैदान में शहीद सम्मान यात्रा कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे। दोपहर दो बजे वह वापस बरेली एयरफोर्स स्टेशन के लिए रवाना होंगे। डीएम डॉ. आशीष चौहान रक्षा मंत्री के दौरे को लेकर अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। बैठक में एसपी लोकेश्वर सिंह, सीडीओ अनुराधा पाल सहित कई अधिकारी मौजूद रहे।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 सच की तोप व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें