दीपक ने प्रशासन को दिखाया आईना- देवखड़ी नाले की वजह से लालकुंआ के गांवों को आई मुसीबत

Ad
Ad
ख़बर शेयर करें

हल्द्वानी skt. कॉम

प्रदेश प्रवक्ता दीपक बल्यूटिया ने लाल कुआं की गांव में आई बाढ़ के लिए प्रशासन को जिम्मेदार बताते हुए कहा कि देवखड़ी नाले को जिस तरह से नहर में डाला उसे पूरे इलाके का पानी नहर के द्वारा लाल कुआं के गांव में घुस गया है

जिससे उनके लिए अब मुसीबत का कानून बन गया है उन्होंने प्रशासन को चेतावते हुए कहा कि वह देवखड़ी नालेको अपने स्वरूप में ले और उसके पानी को नहर में ना डालें अगर इसके बावजूद भी इस पर कार्रवाई नहीं हुई तो वह कानूनी कार्यवाही करने के लिए बाध्य होंगे।

प्रशासन पर गम्भीर आरोप लगाते हुए कहा कि प्रशासन ने अपनी कमियों को छुपाने के लिए जिसमे उन्होंने देवखड़ी प्राकृतिक नाले में अवैध निर्माण की अनुमति पूर्व में प्रदान की थी और प्रकार्तिक नाला बंद कर दिया जो की आज भी रेवन्यू नेक्शे में दर्ज है का पानी नहर में मिला दिया

जिससे लालकुआँ विधान सभा क्षेत्रों जैसे कि मोतीनगर, गोरापड़ाव आदि क्षेत्रों में भारी तभाई मचा रहा है। लोगों के घरों में पानी भर रहा है जो पहले कभी नहीं आता था उसे छिपाने के लिए देवखड़ी नाले का पानी नहर में मिला दिया जिससे लोग प्रशासन के इस तरह की कार्यशैली से परेशान हैं।


दीपक बल्यूटिया ने कहा कि प्रशासन का यह कार्य गैरकानूनी है प्रकार्तिक नाले को अतिक्रमण से मुक्त कराने की बजाए उसका पानी नहर में विलय कर दिया गया जिससे लालकुआँ विधान सभा के अन्तर्गत क्षेत्र में भारी जल भराव की समस्या उत्पन्न हो गई है।


बल्यूटिया ने प्रशासन को चेतावनी देते हुए कहा कि यदि देवखड़ी प्रकार्तिक नाले को राजस्व नक्शे के अनुसार व्यवस्थित नहीं किया गया तो वो लालकुआँ विधान सभा क्षेत्र के लोगों के लिए कानूनी लड़ाई लड़ेंगे।