कॉलेज में दीपक रावत का पड़ा अचानक छापा पकड़े गए नकलची
रुद्रपुर के एसबीएस राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में तीन परीक्षार्थियों को नकल करते पकड़ने के बाद प्राचार्य ने इग्नू केंद्र के कोआर्डिनेटर, असिस्टेंट कोआर्डिनेटर और दो ऑफिस असिस्टेंट को हटाकर नए स्टाफ की नियुक्ति कर दी है। कुमाऊं कमिश्नररुद्रपुर का शहीद भगत सिंह (एसबीएस) राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, यहां इग्नू की एमबीए चतुर्थ सेमेस्टर की परीक्षा चल रही थी। दीपक रावत ने अचानक कॉलेज में छापा मारा देखा परीक्षा में नकल हो रही थी और जिम्मेदार अधिकारी-कर्मचारी मौके से नदारद थे। तभी कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत अचानक परीक्षा कक्ष में पहुंच गए। उन्होंने भाई-बहन समेत तीन परीक्षार्थियों को मोबाइल से नकल करते पकड़ लिया। बाद में इनसे पूछताछ हुई तो पहले तो सब नकल की बात से साफ इनकार करते रहे। बाद में उन्हें एक नई कॉपी देकर उत्तर लिखने को बोला
लेकिन छात्राएं ऐसा नहीं कर सकीं। वह रोने लगीं और कुमाऊं कमिश्नर से कहा कि वो उनका नाम सार्वजनिक नहीं करें, वरना उनका भविष्य बर्बाद हो जाएगा। घटना शुक्रवार शाम की है। कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत ने सरदार भगत सिंह राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में औचक निरीक्षण किया। वो सीधे कक्ष नंबर 11 में गए और भाई-बहन समेत तीन परीक्षार्थियों के पास से तीन मोबाइल बरामद किए।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 सच की तोप व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें