हल्द्वानी- अल्मोड़ा के युवक की सफर में मौत,बेस हॉस्पिटल में किया मृत घोषित, पोस्टमार्टम से ही उजागर होगी वजह

हल्द्वानी। अल्मोड़ा से दिल्ली जा रहे युवक की रास्ते में तबीयत बिगड़ गई। युवक को हल्द्वानी अस्पताल लाया गया, जहां उसकी मौत हो गई। युवक कुछ समय से बीमार चल रहा था। मौत के असल वजह का खुलासा पोस्टमार्टम रिपोर्ट से ही होगा। जानकारी के मुताबिक अल्मोड़ा के डूंगर-भनोली, दन्या निवासी 30 वर्षीय त्रिलोक सिंह पेशे से पेंटर था। गुरुवार को वह किसी काम से दिल्ली जा रहा था। बताया जा रहा है कि भवाली पहुंचने से पहले ही रोडवेज बस में उसकी तबीयत बिगड़ गई। उसे हल्द्वानी के बेस अस्पताल लाया गया, जहां डॉक्टर ने त्रिलोक को मृत घोषित कर दिया।
पुलिस का कहना है कि परिजनों ने पूछताछ में बताया है कि वह कुछ समय से बीमार चल रहा था। उसकी दवाइयां चल रही थीं। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 सच की तोप व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

