यहाँ पहली छुट्टी पर घर आये फौजी की सड़क दुर्घटना में मौत
बागेश्वर एसकेटी डॉट कॉम
कुमाऊं कई जवानों की विभिन्न घटनाओं में मृत्यु हो जा रही है जिससे उनके परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है ऐसा ही एक मामला बागेश्वर से आ रहा है जहां अपनी ट्रेनिंग पूरी करने के बाद पहली जॉइनिंग से घर आया 21 वर्षीय पवन एठानी का सड़क दुर्घटना में देहांत हो गया।
मिली जानकारी के अनुसार बागेश्वर जनपद के कपकोट जसरौली गांव निवासी पवन एठानी (21) 16 कुमाऊं रेजिमेंट में कार्यरत था और प्रशिक्षण के बाद पवन को अरुणाचल प्रदेश में पहली ज्वाइनिंग मिली थी।
नवरात्र के दौरान पवन पूजा करने के लिए घर आया था, लेकिन उसे क्या मालूम की इसके बाद वह दुबारा ड्यूटी पर नहीं जा पायेगा। शनिवार को शाम को पवन बाईक से भराड़ी बजार के लिए निकला था कि फायर कार्यालय से थोड़ी आगे जवान पवन की बाइक फिसल कर दुर्घटनाग्रस्त हो गई।
हादसे की खबर मिलते ही स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस और एसडीआरएफ की टीम ने मौके पर पहुंचकर पवन को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कपकोट पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और घटना की जानकारी परिजनों को दे दी गई। आज पवन का सैन्य सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया जाएगा। पवन के मौत की खबर सुनकर परिजनों के बीच में कोहराम मचा हुआ है और उनका रो-रो कर बुरा हाल है।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 सच की तोप व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें