#death पहली कक्षा में पढ़ने वाले बच्चे को आया हार्ट अटैक, पलक झपकते ही हो गई मौत

ख़बर शेयर करें

मध्य प्रदेश के इंदौर से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है. फैमिली के साथ पारिवारिक कार्यक्रम में दिल्ली गए कंचनबाग के रहने वाले 6 साल के वेहान जैन की दिल्ली में मौत हो गई. वह इंदौर के नामी स्कूल में पहली क्लास का छात्र था. आशंका है कि मौत कार्डियक अरेस्ट से हुई है. पारिवारिक सूत्रों के मुताबिक, वेहान कुछ दिनों से बीमार था. उसके शरीर का तापमान बहुत था, लेकिन थर्मामीटर में बुखार नहीं आ रहा था. फैमिली डॉक्टर के इलाज से वह ठीक हो गया था, हालांकि उसे कुछ कमजोरी जरूर थी.

Ad
Ad

इसके बाद परिवार एक कार्यक्रम में बच्चा दिल्ली गया. वहां विहान को कमजोरी महसूस हुई तो उसे आइसीयू में भर्ती किया गया, जहां शनिवार को कार्डियक अरेस्ट से मौत हो गई. परिवार को डॉक्टरों ने बताया कि खून की जांच में मायोकार्डिटिस नामक वायरस के लक्षण मिले हैं. आशंका है कि इस वायरस के अटैक से मौत हुई है. रविवार को इंदौर के रामबाग मुक्तिधाम में अंतिम संस्कार किया गया, जबकि मौत दिल्ली में उपचार के दौरान हुई थी.

क्या है मायोकार्डिटिस

चाइल्ड स्पेशलिस्ट डॉ. तरुण गुप्ता के मुताबिक मायो कार्डिटिस या मायोकार्डियम हार्ट की मांसपेशियों की सूजन की स्थिति है. इसके परिणाम स्वरूप हार्ट के खून पंप करने की क्षमता को नुकसान हो सकता है. सीने में दर्द, सांस लेने में तकलीफ और तेज या अनियमित धड़कन आदि इसके लक्षण हैं. मायोकार्डिटिस वायरस के संक्रमण से हो सकता है. गंभीर मायोकार्डिटिस हार्ट को कमजोर कर देता है, जिससे शरीर में अपर्याप्त रक्त प्रवाह होता है. खून के थक्के के कारण स्ट्रोक या दिल का दौरा पड़ सकता है.

वहीं दूसरी तरफ चीन में तेजी से बच्चे सर्दी जुखाम चेस्ट के इंफेक्शन से संक्रमित हो रहे हैं. हजारों की संख्या में एक दिन में बच्चे संक्रमित हो रहे हैं. आईसीयू फुल हो चुके हैं. लगातार बच्चों की मौत हो रही हैं. सर्दी खांसी जुकाम बुखार के लक्षण में जिस तरीके से इंदौर के बच्चे की दिल्ली में मौत हुई है यह काफी डराने और चौकाने वाला मामला है.मृतक वेहान जैन इंदौर के कंचन बाग में रहते थे. इंदौर के दिल्ली कॉलेज के पहली क्लास में पढ़ते थे. परिवार में इकलौते बेटे थे माता-पिता के साथ पारिवारिक समारोह में शामिल होने के लिए दिल्ली गए थे. वही अचानक तबीयत बिगड़ी फरजाना अस्पताल लेकर गए आईसीयू शिफ्ट किया गया और उपचार के दौरान मौत हो गई. परिवार के मुताबिक सर्दी जुकाम और बुखार था. इसके साथ सीने में दर्द की भी शिकायत थी. इंदौर में डॉक्टर को दिखाया और दवाइयां ली थी. डॉक्टर से परामर्श लेकर दिल्ली गए थे, जहां अचानक तबीयत खराब हो गई