होटल में रह रहे व्यक्ति की हृदय गति रुकने से हुई मौत

ख़बर शेयर करें

दिल का दौरा पड़ने की वजह से ना जाने कितने लोग अपनी जिंदगी हमेशा के लिए खो देते हैं यह एक ऐसी बीमारी है जो इंसान को संभलने तक का मौका तक नहीं देती है ओ इंसान की जिंदगी से हमेशा के लिए हाथ धो बैठता है,इसी क्रम में एक बड़ी खबर हल्द्वानी से सामने आ रही है यहां पर विगत रात्रि एक व्यक्ति की नैनीताल रोड स्थित होटल में हार्ट अटैक के बाद मृत्यु हो गई हैं। वही पुलिस ने शव को अपने कब्ज़े में लेकर अग्रिम कार्यवाही शुरू कर दी है। चौकी प्रभारी भोटिया पड़ाव प्रकाश पोखरियाल से मिली जानकारी के अनुसार महकपाल उम्र 60 वर्ष निवासी दिल्ली नैनीताल रोड स्थित सौरभ होटल में रह रहे थे, कि विगत रात्रि महकपाल को दिल का दौरा पड़ा, जिसके बाद उन्हें होटल स्टाफ के द्वारा आपस ही में एक निजी अस्पताल लेकर आया गया, जहाँ चिकित्सकों द्वारा बताया गया कि उन्हें दिल का दौरा पड़ा था, जिसके बाद उनकी मृत्यु हो गई है। वही मामले की सूचना मिलने पर मौके पर पहुँची पुलिस ने शव को अपने कब्ज़े में लेकर अग्रिम कार्यवाही शुरू कर दी है। साथ ही मृतक के परिजनों को भी सूचित कर दिया गया हैं।

Ad
Ad