#Deathतंबाकू उत्पादों पर बढ़ाया जाए कर, हर साल हो रही 13 लाख भारतीयों की मौत, केंद्र सरकार से की गई अपील

Ad
ख़बर शेयर करें

सार्वजनिक स्वास्थ्य समूहों और चिकित्सकों ने केंद्र सरकार से मांग की है कि 2024-25 के बजट में तंबाकू उत्पादों पर कर बढ़ाया जाए। वित्त मंत्रालय से उन्होनें अपील की है कि सिगरेट, बीड़ी और धुआं रहित तंबाकू पर स्वास्थ्य कर बढ़ाया जाए। तंबाकू एक छिपी हुई महामारी है जिससे हर साल 13 लाख भारतीयों की मौत हो रही है।

.
तंबाकू उत्पादों से लोगों को रखा जाए दूर
कोविड जैसी महामारी से तीन साल में करीब 5 लाख लोगों की जान चली गई थी। यह देश के हित में है कि तंबाकू उत्पादों को युवाओं और समाज के आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग से दूर रखा जाए। विशेषज्ञों के मुताबिक उत्पाद शुक्ल में वृद्धि तंबाकू की खपत को नियंत्रित करने का किफायती और प्रभावी उपाय है।

तंबाकू उत्पाद तेजी से लोगों तक पहुंचे

जानकारी के अनुसार 10 सालों मे सिगरेट, बीड़ी और धुआं रहित तंबाकू उत्पाद तेजी से लोगों की पहुंच में आएं हैं। भारत में तंबाकू उत्पादों पर कर डब्लूयूएचओ की सिफारिशों से कम है। डब्लूयूएचओ सभी तंबाकू उत्पादों पर कमस से कम 75 फीसदी, बीड़ी पर 22 फीसदी और धुआं रहित तंबाकू पर 63 फीसदी है।