कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष पर जानलेवा हमला ,तहरीर पर अभी कोई कार्यवाही नहीं कांग्रेसियों मे आक्रोश
हल्द्वानी skt .com
कांग्रेस के कालाढूंगी ग्रामीण ब्लॉक के अध्यक्ष पर कुछ लोगों द्वारा जानलेवा हमले किए जाने की खबर के बाद कांग्रेस में आक्रोश है। कालाढूंगी ग्रामीण ब्लॉक के अध्यक्ष जनार्दन जोशी जो कि क्षेत्रीय जन संघर्ष समिति के अध्यक्ष भी है पर पूरनपुर और गुलजारपुर बंकी के कुछ लोगों द्वारा जानलेवा हमला किया तथा विरोध करने पर उसे जान से मारने की धमकी दी इतना ही नहीं उसे बचाने के लिए आई उसकी पत्नी के साथ भी बदसूलुकी की गई।
गुलजारपुर बंकी के निवासी एवं कांग्रेस के ब्लॉक् अध्यक्ष बाजार से सामान खरीद कर घर को आ रहे थे कि रास्ते में पूरनपुर और गुलजारपुर बंकी के तीन चार लोगों ने उन्हें घेर लिया तथा उनसे क्षेत्रीय मामलों में न पढ़ने की चेतावनी देते हुए उनके साथ मारपीट की जनार्दन जोशी द्वारा विरोध जताने पर उन्हें जान से मारने की धमकी भी दी गई इसी बीच उनकी पत्नी भी उन्हें बचाने के लिए आई तो आरोपियों ने उनके साथ भी बदतमीजी कर जान से से मारने की धमकी की। जनार्दन जोशी का कहना है कि नाम दर्ज तहरीर के बावजूद पुलिस ने अभी तक उनके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की
कांग्रेस इस मामले को देख रही है कि अगर पुलिस ने जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ कार्रवाई नहीं करी तो पुलिस के खिलाफ धरना प्रदर्शन भी किया जा सकता है।
किसी भी कार्यकर्ता अथवा आम जनता के साथ किसी भी तरह के मारपीट ठीक नहीं है अगर पुलिस इस मामले में निष्पक्ष कार्रवाई नहीं करती है तो उच्च अधिकारियों से संपर्क किया जाएगा इसके बावजूद भी अगर कार्रवाई नहीं होगी तो कांग्रेस आमजन के साथ विरोध प्रदर्शन भी कर सकते हैं
राहुल छिमवाल जिलाध्यक्ष कांग्रेस पार्टी
मामले की पुलिस जांच कर रही है जल्द कार्यवाही की जाएगी -भगवान महर थानाध्यक्ष कालाढूंगी
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 सच की तोप व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें