भारत पर खतरा!, 12 हजार साल बाद फटा ज्वालामुखी, 15 Km ऊंचा उठा गुबार- Ethiopia Volcano Eruption

Ad Ad
ख़बर शेयर करें

Ethiopia volcano eruption hayli gubbi ash cloud volcanic ash delhi

Ethiopia Volcano Eruption: 12 हजार साल बाद रविवार को इथियोपिया का हेली गुब्बी (Hayli Gubbi) ज्वालामुखी फट गया। इसके फटने से करीब 15 Km ऊंचा गुबार उठा। ये लाल सागर पार करते हुए यमन और ओमन तक फैल गई।

इस ज्वालामुखी से निकली राख ने करीब 4300 किमी की दूरी तय की। सोमवार रात करीब 11 बजे ये राख इथियोपिया से भारत के राजस्थान, गुजरात, महाराष्ट्र, दिल्ली-एनसीआर (volcanic ash delhi) और पंजाब तक फैल गई। भारतीय मौसम विज्ञान ने इसको लेकर चेतावनी भी जारी की है।

ethiopia volcano eruption nasa satellite image
ethiopia volcano eruption nasa satellite image

12 हजार साल बाद फटा ज्वालामुखी, 15 Km ऊंचा उठा गुबार- Ethiopia Volcano Eruption

बता दें कि इस गुबार की वजह से एअर इंडिया को 11 उड़ानें रद्द करनी पड़ी। हालांकि इस गुबार की ऊंचाई काफी ज्यादा थी। जिसके चलते आम लोगों की जिंदगी पर इसका ज्यादा असर नहीं हुआ।

भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने इसको लेकर कहा कि राख के बादल आज यानी मंगलवार शाम 7:30 बजे तक साफ हो जाएंगे। जिसके बाद ये भारत से चीन की ओर बढ़ेंगे।

ethiopia volcano eruption
ethiopia volcano eruption

भारत से टला खतरा volcanic ash delhi

इथियोपिया के हेली गुब्बी ज्वालामुखी की राख से भारत के कई शहर प्रभावित हुए। बीते दिन सोमवार को रात 11 बजे ये राख दिल्ली-NCR में पहुंची। इससे राख और सल्फर डाइऑक्साइड का एक मोटा गुबार आसमान में ऊपर छा गया है।

Delhi

लेकिन चीन की मुश्किलें बढ़ने की आशंका

अब फिलहाल इथोपिया में फटे इस ज्वालामुखी की राख से भारत पर से खतरा टल गया है। साथ ही इसका AQI पर भी कोई असर नहीं पड़ेगा। हालांकि अब चीन की मुश्किलें बढ़ने की आशंका है। ये राख का बादल चीन की तरफ बढ़ रहा है। ये ऊपरी स्ट्रैटोस्फीयर में फैल रहा है। कुछ दिनों में ये महीन धूल प्रशांत महासागर की तरफ बढ़ जाएगी