लोहाघाट में चोमेल मार्ग में पाला जमने से बढ़ा दुर्घटनाओं का खतरा, कई वाहन रपटे

Ad
Ad
ख़बर शेयर करें
लोहाघाट में चोमेल मार्ग में पाला जमने से बड़ा दुर्घटनाओं का खतरा, कई वाहन रपटे

लोहाघाट में चोमेल मुख्य सड़क में शंखपाल के पास पाले की मोटी परत जम गई है. जिससे दुर्घटनाओं का खतरा बढ़ गया है. जिससे मार्ग पर आवाजाही करने वाले वाहन रपट रहे हैं.

चोमेल मार्ग में पाला जमने से बढ़ा दुर्घटनाओं का खतरा

रविवार को बाराकोट मंडल के भाजपा महामंत्री अजय बिष्ट ने बताया कि शंखपाल से नीचे सड़क में तीन से चार इंच मोटी पाले की परत जम गई है. जिसमें वाहन रपट रहे हैं. पाले की परत जमने से बड़ी दुर्घटना होने का खतरा बना हुआ है. अजय बिष्ट ने बताया पीडब्ल्यूडी के द्वारा इस स्थान में चूने का छिड़काव किया है. जो ना काफी है. उन्होंने पीडब्लूडी से सड़क से पले की परत को हटाकर चुने का छिड़काव करने की मांग की है.

दुर्घटनाओं को रोकने के लिए की चेतावनी बोर्ड लगाने की मांग

बिष्ट ने बताया कि प्रशासन की ओर से इस स्थान में क्रश बैरियर भी नहीं लगाया गया है. जिस कारण वाहनों का फिसलने से खाई में गिरने का खतरा बना हुआ है. बिष्ट ने बताया इस सड़क में रोज सरकारी कर्मचारियों के अलावा सैकड़ों लोग अपने वाहनों से यात्रा करते हैं. उन्होंने पीडब्लडी और प्रशासन से इस स्थान में चेतावनी बोर्ड लगाने के साथ-साथ सुरक्षात्मक उपाय करने की मांग की है, ताकि संभावित दुर्घटनाओं को रोका जा सके.