हल्द्वानी में 4600 घरों पर मंडराने लगा खतरा, लोगों में भारी आक्रोश
रेलवे के अतिक्रमण की जद में आने वाले वनभूलपुरा के लोंगो ने विस्थापन की मांग को लेकर आज हल्द्वानी के डीएम कैंप पर प्रदर्शन किया, लोंगो की मांग हैं की अतिक्रमण हटाने से पहले उनको अन्य जगह विस्थापित किया जाये, नहीं तो उनका आशियाना उजड़ जायेगा, गौरतलब हैं की हल्द्वानी में रेलवे की भूमि पर बने करीब 4600 भवन जल्द ही ध्वस्त होंने जा रहे हैं।
जिसमें जिलाधिकारी नैनीताल ने रेलवे से अतिक्रमण हटाने का एक्शन प्लान मांगा है, इस अतिक्रमण को हटाने के लिए नैनीताल जिला प्रशासन रेलवे को पुलिस बल मुहैया कराएगा, वनभूलपुरा के लोंगो ने रेलवे पर तथ्य छुपाने का आरोप लगाया हैं।
उन्होंने कहा की रेलवे उन्हें बेदखली का नोटिस देकर परेशान क़र रहा हैं, विस्थापन की मांग को लेकर बनभूलपुरा के लोंगो ने सरकार को ज्ञापन भेजा हैं साथ ही हल्द्वानी नगर निगम से अतिक्रमण हटाने से पहले सीमाकन करने की मांग की है।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 सच की तोप व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें