प्रदेश में लगातार बढ़ रहे हैं साइबर ठगी के मामले, साल 2024 में अब तक मिली 24 हजार शिकायतें
उत्तराखंड में साइबर ठगी के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। इस तरीके से ठगी की जा रही है कि वो आसानी से पकड़ में भी नहीं आ रहे हैं। इस साल में अब तक 24 हजार शिकायतें मिली हैं। इसके साथ ही साइबर ठगी के मामले में 83 मुकदमे दर्ज हो चुके हैं।
प्रदेश में लगातार बढ़ रहे हैं साइबर ठगी के मामले
प्रदेश में लगातार साइबरी ठगी के मामले बढ़ रहे हैं। इस साल अब तक 24 हजार से ज्यादा मामले सामने आ चुके हैं। इन मामलों में गिरफ्तारी की बात करें तो सिर्फ 107 साइबर ठगों पर अब तक कार्रवाई हो पाई है। इन मामलों में 59 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है। जबकि 48 को नोटिस जारी कर दिया गया है।
संसाधनों की कमी है साइबर ठगी को रोकने के लिए
साइबर ठगों को ना पकड़ने पाने के पीछे पहुंचे सबसे बड़ा कारण ये है कि संसाधनों की कमी भी है। बता दें कि साइबर क्राइम पुलिस स्टेशन, देहरादून में केवल चार निरीक्षक, 10 दारोगा व तीन अपर उपनिरीक्षक हैं। कम स्टाफ कम होने के कारण साइबर पुलिस की कार्रवाई भी नहीं हो पाती है।
दूरदराज क्षेत्रों में बैठे हुए हैं साइबर ठग
उत्तराखंड में साइबर ठगी को अंजाम देने वाले अपराधी अन्य राज्यों में छिपे हुए हैं। ज्यादातर अपराधी झारखंड, बिहार, राजस्थान के दूरदराज क्षेत्रों में बैठे हुए हैं। ऐसे में जल्द उन अपराधियों को पकड़ना मुश्किल है। ये एक चुनौती भी बन गया है
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 सच की तोप व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें