साइबर ठगों ने की इंश्योरेंस बीमा पॉलिसी के नाम पर हल्द्वानी निवासी युवक से 3.50 करोड़ रुपए की ठगी ,एक गिरफ्तार ,दो फरार

ख़बर शेयर करें

साइबर ठगी को लेकर आए दिन कई मामले सामने आते रहते हैं जिसे लेकर पुलिस प्रशासन के द्वारा भी लोगों को बार-बार बताया जाता है लेकिन उसके बावजूद भी साइबर ठग कई ऐसे तरीके अपना लेते हैं जिससे भोली भाली आम जनता इनके चंगुल में फंस जाती है और इनका शिकार बन जाती है कि ऐसा ही मामला रुद्रपुर से सामने आ रहा है जहां पर हल्द्वानी निवासी चंद्रप्रकाश जोशी के साथ इंश्योरेंस बीमा पॉलिसी के नाम पर साइबर ठगों ने उनके साथ 3.50 करोड़ रुपए की साइबर ठगी कर दी थी।

Ad
Ad

जिसकी सूचना उन्होंने रुद्रपुर शहर थाना में दी थी जिसके बाद पुलिस ने एक आरोपी को गाजियाबाद से गिरफ्तार कर लिया है उसके पास से पुलिस ने एक मोबाइल डेबिट कार्ड सहित अन्य दस्तावेज बरामद किए हैं जबकि दो आरोपी अभी भी फरार है पुलिस के द्वारा उनकी तलाश की जा रही है बता दें कि एसएसपी एसटीएफ अजय सिंह ने बताया कि इंश्योरेंस पॉलिसी के प्रतिनिधि बनकर साइबर ठगों ने पीड़ित को पॉलिसी पूर्ण होने और मेच्योरिटी के नाम पर अलग-अलग समय में अलग अलग खातों में शुल्क के नाम पर साढ़े तीन करोड़ रुपये जमा पर आए थे पीड़ित को ठगी का अहसास होने पर उन्होंने साइबर थाना रुद्रपुर में शिकायत की थी।