CSK vs DC Pitch Report: बदला नजर आएगा chepauk stadium की पिच का मिजाज, Dream 11 Team बनाने से पहले जानें हाल

ख़बर शेयर करें

csk-vs-dc-pitch-report- chepauk-stadium

आज IPL 2025 का पहला डबल हेडर मुकाबला खेला जाएगा। सीजन का 17वां मैच चेन्नई सुपर किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स(CSK vs DC) के बीच होगा और वो भी चेन्नई के अपने घर यानी एमए चिदंबरम स्टेडियम चेपॉक(chepauk stadium) में। दोनों टीमों की हालत बिलकुल उलटी है। दिल्ली अपने पिछले दो मुकाबले जीतकर जोश में है। वहीं चेन्नई को लगातार दो हार मिली हैं। ऐसे में ये मुकाबला दिलचस्प होने वाला है।

Ad

फिलहाल पॉइंट्स टेबल में दिल्ली 4 अंकों के साथ दूसरे नंबर पर है। अक्षर पटेल की अगुवाई में टीम अच्छा कर रही है। वहीं चेन्नई ने भले ही मुंबई को हराकर सीज़न की शुरुआत की थी। लेकिन उसके बाद लय गड़बड़ा गई और दो मैच गंवा बैठी। इस समय वो 8वें पायदान पर है। चलिए मैच शुरू होने से पहले पिच का मिजाज(CSK vs DC Pitch Report) जान लेते है।

हेड टू हेड रिकॉर्ड CSK vs DC Head to Head

हेड टू हेड रिकॉर्ड की बात करें तो चेन्नई को दिल्ली पर बढ़त हासिल है। अब तक दोनों के बीच कुल 30 मुकाबले हुए हैं। जिनमें से 19 बार जीत सीएसके की झोली में गई है। तो वहीं दिल्ली ने 11 बार बाज़ी मारी है। दिल्ली के खिलाफ चेन्नई का सबसे बड़ा स्कोर 223 रन का रहा है। जबकि सबसे कम स्कोर 110 का। दूसरी ओर दिल्ली का हाईएस्ट स्कोर 198 रहा है और सबसे कम 83 रन।

जानें चेपाक की पिच का हाल CSK vs DC Pitch Report

चेपॉक की पिच पारंपरिक तौर पर स्पिनर्स के लिए जानी जाती है। यहां गेंद टर्न करती है और जैसे-जैसे पारी आगे बढ़ती है पिच थोड़ी स्लो हो जाती है। क्योंकि मैच दोपहर में है तो ओस की कोई खास भूमिका नहीं रहेगी। टॉस जीतने वाली टीम पहले बल्लेबाजी करना पसंद करेगी। यहां 190 जैसा स्कोर चुनौतीपूर्ण माना जा सकता है।

मौसम का मिजाज CSK vs DC Weather

चेन्नई में आज हल्के बादल रहेंगे और थोड़ी बहुत बारिश की संभावना भी है। लेकिन मैच रुकने की स्थिति कम ही दिख रही है। तापमान करीब 31 डिग्री रहेगा और हवा 10 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चलेगी।

चेपॉक स्टेडियम का इतिहास देखें chepauk stadium

यहां कुल 87 आईपीएल मैच हो चुके हैं। पहले बल्लेबाजी करने वाली टीमों ने यहां 50 मैच जीते हैं। वहीं दूसरी पारी में खेलने वालों ने 37 बार जीत हासिल की है। इस मैदान पर मुरली विजय का 127 रनों का रिकॉर्ड आज तक कायम है, जो उन्होंने 2010 में राजस्थान के खिलाफ ठोका था। वहीं गेंदबाजी में आकाश मधवाल ने लखनऊ के खिलाफ 5 रन देकर 5 विकेट झटक कर यहां का बेस्ट बॉलिंग फिगर बनाया है।

सबसे बड़ा टीम स्कोर चेन्नई ने ही राजस्थान के खिलाफ 246 रन बनाकर दर्ज किया है। सबसे कम स्कोर भी राजस्थान का ही है।सिर्फ 70 रन जो CSK के खिलाफ बना था।

तो कुल मिलाकर आज का मुकाबला पिच, रिकॉर्ड और फॉर्म के लिहाज़ से बेहद रोमांचक होने वाला है। अब देखना है कि क्या चेन्नई वापसी करती है या दिल्ली जीत की हैट्रिक लगाती है