CS ने दी कैंची धाम के सौन्दर्यीकरण समेत कई विकास कार्यों को मंजूरी, देखें क्या-क्या है शामिल
मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने मंगलवार को सचिवालय में व्यय वित्त समिति की बैठक ली. बैठक में मुख्य सचिव रतूड़ी ने कैंची धाम सौन्दर्यीकरण समेत कई विकास कार्यों को मंजूरी दी.
CS ने दी कैंची धाम सौन्दर्यीकरण समेत कई विकास कार्यों को मंजूरी
बता दें इसमें राजीव गांधी नवोदय विद्यालय के भवन और छात्रावास के शेष निर्माण कार्य, नैनीताल में कैंची धाम के सौन्दर्यीकरण और प्रकाश व्यवस्था के काम और बद्रीनाथ धाम में पावर ग्रिड द्वारा बनाए जा रहे वन वे लूप रोड और राज्य के फैसाड के निर्माण शामिल हैं.
महासू देवता हनोल में लंगर हाॅल के निर्माण कार्यों को दी मंजूरी
इसके अलावा मुख्य सचिव रतूड़ी ने शेषनेत्र झील के पास लेकफ्रन्ट डेवलपमेंट, बद्रीनाथ धाम में एनटीपीसी द्वारा आईएसबीटी बिल्डिंग की मरम्मत और पार्किंग के विकाश कार्यों को मंजूरी दी गई. महासू देवता हनोल में लंगर हाॅल और धर्मशाला निर्माण के कार्यों को भी मंजूरी दी है.
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 सच की तोप व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें