क्रिप्टो की दुनिया सबसे बड़ी चोरी, Bybit एक्सचेंज से हैकर्स ने चोरी किए 13 हजार करोड़ रुपये के Ethereum

क्रिप्टोकरेंसी की दुनिया में एक और बड़ा झटका लगा है। Bybit एक्सचेंज से करीब 1.5 अरब डॉलर यानी की लगभग 13 हजार करोड़ रुपये की डिजिटल करेंसी चोरी हो गई है। क्रिप्टो चोरियों के इतिहास में इसे सबसे बड़ी चोरी मानी जा रही है। बता दें कि इससे पहले भारतीय क्रिप्टो एक्सचेंज WazirX से भी 2,000 करोड़ रुपये गायब हो चुके है।
क्रिप्टो की दुनिया सबसे बड़ी चोरी
Bybit के CEO बेन झोउ ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (Twitter) पर एक पोस्ट शेयर कर इस चोरी की पुष्टि की। उन्होंने बताया कि एक हैकर ने Bybit के ऑफलाइन इथेरियम (Ethereum) वॉलेट को हैक कर लिया। इसके बाद कई ट्रांजेक्शंस के जरिए अरबों डॉलर की डिजिटल संपत्ति की चोरी की गई।
इथेरियम दुनिया की दूसरी सबसे महंगी क्रिप्टोकरेंसी
बिटकॉइन के बाद इथेरियम दुनिया की ये दूसरी सबसे महंगी क्रिप्टोकरेंसी है। इस हमले का असर काफी बड़ा हो सकता है। हालांकि झोउ ने भरोसा दिलाया कि Bybit के हॉट वॉलेट, वार्म वॉलेट और बाकी सभी ऑफलाइन वॉलेट सुरक्षित हैं।
यूजर्स के पैसे निकालने की प्रक्रिया भी सामान्य रूप से जारी है। बताते चलें कि Bybit दुनिया के सबसे बड़े क्रिप्टो एक्सचेंजों में से एक है। इसके छह करोड़ से ज्यादा यूजर्स हैं।
निवेशकों को सताया दिवालिया होने का डर
इस चोरी के बाद Bybit के यूजर्स में डर का माहोल है। कई यूजर्स को कंपनी के दिवालिया होने का भी डर है। इसी डर से उन्होंने अपने फंड्स निकालने शुरू कर दिए। हालांकि झोउ ने इस डर को दूर करते हुए कहा कि “Bybit दिवालिया नहीं होगा। चाहे ये चोरी हुआ पैसा वापस मिले या ना मिले। कस्टमर्स का पैसा पूरी तरह सुरक्षित है। हम इस नुकसान की भरपाई खुद कर सकते हैं।”
उत्तर कोरिया के हैकर्स पर शक
CNBC की रिपोर्ट की माने तो साइबर सिक्योरिटी फर्म Elliptic के विश्लेषकों ने इस चोरी को उत्तर कोरिया के कुख्यात ‘लाजरस ग्रुप’ से जोड़ा जा रहा है। ये एक सरकारी हैकिंग ग्रुप है। इससे पहले एभी ये कई क्रिप्टो एक्सचेंजों को निशाना बनाकर अरबों डॉलर की चोरी कर चुका है।
WazirX पर भी हुआ था बड़ा हमला
Bybit से पहले भारतीय क्रिप्टो एक्सचेंज WazirX पर भी एक बड़ा साइबर हमला हुआ था। जुलाई 2023 में हुए इस हमले में 2,000 करोड़ रुपये (235 मिलियन डॉलर) की क्रिप्टोकरेंसी गायब हो गई थी। इस चोरी के लिए भी WazirX के को-फाउंडर निश्चल शेट्टी ने लाजरस ग्रुप के हाथ की आशंका जताई थी।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 सच की तोप व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें