Cricketerdipanshunegiहल्द्वानी का दीपांशु इंग्लैंड में कर रहा है करिश्मा, allrounder की भूमिका में कर रहा है चमत्कारिक प्रदर्शन, अकेले दम पर टीम को दिला रहा है जीत

ख़बर शेयर करें

इंग्लैंड एसकेटी डॉट कॉम

Ad
Ad

Cricketer Dikshanshu Negi: इंग्लैंड में प्रोफेशनल क्रिकेटर खेल रहे उत्तराखंड टीम के सदस्य दीक्षांशु नेगी गेंद और बल्ले दोनों से कमाल कर रहे हैं। ऑलराउंडर की भूमिका में बल्लेबाजी और गेंद के साथ प्रदर्शन कर टीम को लगातार कई बार अपने बलबूते पर ही जीत दिला रहे हैं उनके इस प्रदर्शन से टीम प्रबंधन काफी खुश नजर आ रही है कि उन्हें एक ऐसा प्लेयर मिला जो अकेले दम पर जीत दिलाने में सक्षम है

एक बार फिर दीक्षांशु नेगी ने इंग्लैंड में कमाल की गेंदबाजी की है। DEVON CRICKET LEAGUE में हल्द्वानी निवासी दीक्षांशु नेगी ने PLYMPTON क्रिकेट क्लब के खिलाफ 9 ओवर में 23 रन देकर 7 विकेट अपने नाम किए। उनके इस प्रदर्शन की तारीफ इंग्लैंड मीडिया भी कर रही है।

Sandford Cricket CLUB के लिए साल 2023-24 सीजन में डेब्यू करने वाले दीक्षांशु नेगी  ने कई मुकाबलों में अपने दम पर टीम को जीत दिलाई है। PLYMPTON क्रिकेट क्लब के खिलाफ Sandford Cricket CLUB की टीम केवल 123 रन ही बना सकी थी। जवाब में दीक्षांशु नेगी के दमदार प्रदर्शन के बल पर Sandford Cricket CLUB ने विरोधी टीम को 94 रनों पर ऑल आउट कर दिया और 29 रन से मुकाबला जीता। दीक्षांशु ने 7 विकेट अपने नाम किए।

वैसे ये साल नेगी के लिए अच्छा रहा है। इंग्लैंड में पहली बार खेल रहे दीक्षांशु नेगी लीग में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले खिलाड़ी है। इसके अलावा बल्लेबाजी में भी शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं। दीक्षांशु नेगी उत्तराखंड के लिए भी कई वर्षों से शानदार प्रदर्शन करते आए हैं। उन्होंने उत्तराखंड के लिए 2019 में डेब्यू किया था। विजय हजारे और रणजी ट्रॉफी में दीक्षांशु नेगी उत्तराखंड के लिए कई शानदार पारियां खेल चुके हैं।