#iitjemainsexam आईआईटी जेई मैंस की परीक्षा में कवीन्स स्कूल के बच्चों ने लहराया परचम

ख़बर शेयर करें

हल्द्वानी के शिक्षा हब से लाखों छात्र प्रतियोगी परीक्षाओं में सफलता के झंडे गाड़ते हैं. हल्द्वानी के प्रसिद्ध कवीन्स पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल के 4 बच्चों ने टॉप रैंक हासिल की है.

उनके इस प्रदर्शन से उन्हें अच्छी रैंक मिली है वहीं उनके इस तरह के प्रशन से विद्यालय और छात्रों के माता पिता का नाम भी रोशन हुआ है निश्चित रूप से यह बच्चे एक दिन जरूर उच्च शिखर तक पहुंचेंगे

मयंक जोशी 99.8, मुकुल जोशी 96.7, उत्कर्ष तिवारी 96.6, अंश भारद्वाज 95.9, सार्थक पांडे 95.6% तथा विधि नवियाल ने अच्छे अंक प्राप्त किए हैं

बच्चों के प्रदर्शन पर विद्यालय के प्रबंध निदेशक एडवोकेट आरपी सिंह प्रबंधक लिली सिंह प्रशासनिक अधिकारी विक्रम सिंह कार्की, प्रशासनिक अधिकारी स्नेहा कार्की प्रधानाचार्य बीवी पांडे समीर सभी गुरुजनों ने सफल विद्यार्थियों को बधाई देकर उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है.

Ad Ad
Ad

Leave a Reply

Your email address will not be published.