कोर्ट ने 14 दिनों के लिए बढ़ाई चैंपियन की न्यायिक हिरासत, जानें हेल्थ अपडेट

Ad
ख़बर शेयर करें

court extended Champion's judicial custody

कुंवर प्रणव चैंपियन को कोर्ट से अभी तक राहत नहीं मिली है. पुलिस ने कुंवर प्रणव चैंपियन की न्यायिक हिरासत को 14 दिनों के लिए बढ़ा दिया है. बता दें अभी फिलहाल वे अस्पताल में भर्ती है. बीते दिनों पहले अचानक तबियत बिगाड़ने के बाद चैंपियन को अस्पताल में भर्ती कराया था.

कोर्ट ने 14 दिनों के लिए बढ़ाई चैंपियन की न्यायिक हिरासत

मिली जानकारी के अनुसार पूर्व विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन के वकील गोपाल चतुर्वेदी ने बताया कि 20 फरवरी को हरिद्वार कोर्ट में चैंपियन की पेशी होनी थी. तबियत खराब होने के कारण वे कोर्ट में भी पेश नहीं हो पाए. कोर्ट ने उनकी न्यायिक हिरासत को 14 दिनों के लिए बढ़ा दिया है.

खानपुर विधायक के कार्यालय में की थी फायरिंग

बता दें 26 जनवरी को कुंवर प्रणव चैंपियन ने अपने समर्थकों के साथ मिलकर खानपुर विधायक उमेश कुमार के कार्यालय में घुसकर फायरिंग की थी. इसके साथ ही चैंपियन पर उमेश कुमार के समर्थक के साथ मारपीट करने का भी आरोप है. पुलिस ने मामले का संज्ञान लेने के बाद 26 जनवरी की देर रात को चैंपियन को हिरासत में ले लिया था.