13 फरवरी को दिल्ली कूच, 16 को भारत बंद, किसानों की तैयारी देख बॉर्डरों में किलेबंदी, धारा 144 लागू

ख़बर शेयर करें


26 किसान संगठन 13 फरवरी को दिल्ली चलो कूच के लिए जाने वाले हैं। इस बीच भारतीय किसान यूनियन उगराहां गुट ने 16 फरवरी को भारत बंद का ऐलान किया है। किसानों के मार्च को देखते हुए दिल्ली की सीमाओं की किलेबंदी कर दी गई है। सिंधु, टीकरी और गाजीपुर बॉर्डर पर कंटीले तारों के अलावा कंक्रीट के ब्लॉक, बैरिकेड्स, सड़क पर कीलें और दूसरे अवरोधक लगाए गए हैं। हजारों सुरक्षाकर्मी तैनात किए गए हैं। दिल्ली में धारा 144 लागू की गई है। पुलिसकर्मियों की छुट्टियां रद्द की गई हैं।

Ad
Ad


किसान 2020 जैसा आंदोलन करने की तैयारी में है। जिसे देखते हुए दिल्ली पुलिस ज्यादा सतर्क हो गई है। सिंघु बॉर्डर पर पुलिस ने अस्थायी कार्यालय और कंट्रोल रुम बनाने के अलावा करीब एक किमी के दायरे में सीसीटीवी कैमरे भी लगाए हैं। ड्रोन की मदद से क्षेत्र की निगरानी की जा रही है। सीमाओं पर अर्द्धसैनिक बलों की 16 कंपनियों समेत 5,000 से ज्यादा जवानों को तैनात किया गया है। सिंघु के साथ ही टीकरी बॉर्डर को पूरी तरह से सील रखने की तैयारी है। अप्सरा, भोपुरा, आनंद विहार, चिल्ला के अलावा बदरपुर बॉर्डर पर भी चौकसी बढ़ा दी गई है।

मार्च के लिए विशेष तरह के ट्रैकटर तैयार
वहीं मीडिया रिपोर्ट में मिली खुफिया रिपोर्ट के मुताबिक किसानों ने दिल्ली मार्च के लिए विशेष तरह के ट्रैकटर तैयार किए हैं। इन पर हाइड्रॉलिक लगे हैं, जो बैरिकेड और बोल्डर हटाने में सक्षम हैं। पंजाब, यूपी, हरियाणा व दिल्ली सरकार को अलर्ट करते हुए एजेंसियों ने कहा है कि पंजाब-हरियाणा की अलग-अलग जगहों से एक साथ 25,000 से ज्यादा किसान 5,000 ट्रैक्टरों के साथ दिल्ली के लिए निकलेंगे